12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - विधि व्यवस्था के अनुरूप रहा किसानों का भारत बंद आंदोलन...

बोकारो – विधि व्यवस्था के अनुरूप रहा किसानों का भारत बंद आंदोलन कहीं से कोई अप्रिय घटना की शिकायत नहीं

किसानों के भारत बंद के दौरान बोकारो जिला में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कहीं से किसी अप्रिय घटना की शिकायत नहीं- पुलिस अधीक्षक
================================
बोकारो :- आज दिनांक 8 दिसंबर 2020 को आंदोलनरत किसानों के भारत बंद के आह्वान के दौरान बोकारो जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रखंड एवं जिला स्तर पर पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। आदेशानुसार सभी दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुबह से ही कैंप कर रहे हैं ताकि जिले में शांतिपूर्ण रूप से विधि व्यवस्था बहाल रहे। आंदोलन के दौरान विभिन्न पार्टियों द्वारा धरना प्रदर्शन को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे।
■ किसानों के भारत बंद के दौरान बोकारो जिला में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कहीं से किसी अप्रिय घटना की शिकायत नहीं- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आंदोलनरत किसानों के भारत बंद के दौरान पूरे बोकारो जिला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही साथ सभी सार्वजनिक चौक चौराहों एवं राज्य तथा राष्ट्रीय मार्ग पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बोकारो जिला अंतर्गत सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं तथा अब तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिली है।

Most Popular

Recent Comments