40.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची जिला मोमीन कॉन्फ्रेंस कोर कमेटी का गठन

रांची जिला मोमीन कॉन्फ्रेंस कोर कमेटी का गठन

रांची : रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की बैठक अध्यक्ष शमीम अख्तर ‘आजाद ‘ की अध्यक्षता में नामकोम प्रखंड के ग्राम सिलादोन स्थिति महासचिव जफ़र इमाम अंसारी के आवासीय कार्यालय में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कोर कमिटी के गठन किया गया। कोर कमेटी के लिए सर्वसम्मति से शमीम अख्तर आज़ाद (मुड़मा ), ज़फर इमाम अंसारी (सिलादोन ), अब्दुल गफ्फार अंसारी (खिजुर टोला ), तौहीद अंसारी (इरबा ), मोख्तार अंसारी (नयासरय ) को चुना गया। अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद ने में बताया कि बैठक में कोर कमिटी के लिए वर्तमान में 5 लोगों को चुना गया है। कोर कमेटी के लिए 6 और सदस्यों का चुनाव जल्द किया जाएगा।
बैठक में प्रखंड संयोजक का भी मनोनयन किया गया। जिसमें संबंधित प्रखंड के जिला पदाधिकारी संयोजक रहेंगे और प्रखंड कमिटियों का गठन करेंगे ।
महासचिव ज़फर इमाम अन्सारी ने बताया कि पिछले दिनों मोमीन कॉन्फ्रेंस के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री को दिए गए ज्ञापन से संबंधित कार्रवाई मंत्री महोदय से मिलकर कोर कमिटी करेगी।06/01/2021 को मोमिन कॉन्फ्रेंस के संस्थापक मरहूम मौलान अली हुसैन आसिम बिहारी का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया। 8 जनवरी को अमर शहीद शेख़ भिखारी और टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से अब्दुल गफ़्फ़ार आंसारी, मोख्तार अंसारी, ज़फर इमाम अंसारी , मौलाना अनवारुल हक, मौलाना ऐनुल, मोहम्मद अकबर, अख्तर हुस्सैन, कारी इश्तियाक, समी हैदर, इरफ़ान अंसारी, शहीद अंसारी, जहांगीर आलम. अब्दुल अजीज अंसारी, शाहजहां अंसारी, आदि गण उपस्थित थे। न्यूज़ सोर्स – झारखण्ड रिपोर्टर्स

Most Popular

Recent Comments