18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - साइबर क्राइम करते 18 साइबर आरोपी गिरफ्तार

देवघर – साइबर क्राइम करते 18 साइबर आरोपी गिरफ्तार

देवघर। पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी व साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा की अगुवाई में साइबर थाना की पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के बसाहाटांड़, चोरमारा, तथा गोबरशाला , मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत मुरली पहाड़ी, पंचरुखी, पथरोल थाना के बड़ा संघारा, गोनैया, मधुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर व पसिया , करों थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़ गांव से साइबर अपराधी का खबरी कमीशनखोर सहित कुल 18 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं छापेमारी में पकड़ा जा सकता हैं। उसी के आधार पर एसपी श्री सिन्हा ने सारठ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी व साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा की अगुवाई में टीम का गठन किया और छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी श्री सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी कर कुल 18 साइबर आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। सभी गिरफ्तारी के डर से घर से बाहर भागे फिर रहे थे जिसे खेत व खलिहान से गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने 21 मोबाइल, 30 सिम कार्ड , 02 मोटरसाइकिल, 05 एटीएम , 08 पासबुक, ,03 चेक़बूक, तथा 03 चारपहिया वाहन बरामद किया हैं।
*कैसे करते हैं ठगी*
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि ये लोग मोबाइल के सहायता से लोगों को कॉल लगाकर उसे किसी बैंक का ग्राहक अधिकारी बताकर उसे एटीएम बंद होने की जानकारी देता हैं और झांसे में लेकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उससे खाते से ठगी करते हैं। इतना ही नही ये लोग केवाईसी अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों को ओटीपी भेजकर उससे ठगी करते हैं। एसपी ने यह भी बताया कि ये लोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स के साइट पर जाकर उसके साइट को छेड़छाड़ कर ग्राहक सेवा अधिकारी के नम्बर के जगह अपना नम्बर डाल देते हैं जिससे कि कोई भी यूजर जब ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के क्रम में अपना डिटेल्स को साइबर अपराधियों को दे देते हैं जिससे की बड़ी आसानी से ठगी के शिकार बन जाते हैं। और जब वे पुनः बात करते हैं तो उसे रिफण्ड के नाम पर उसे फंसाकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उसके खाते से फिर ठगी कर लेते हैं। इतना ही नही अब ये लोग सीएसपी संचालक के मिलीभगत से भी साइबर अपराध का अंजाम देते हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक कमीशन एजेंट भी हैं जो विभिन्न साइबर अपराधियों से अपने खाता में पैसा भेजवाकर उससे कमीशन स्वरूप 20 प्रतिशत भेजे राशि का लेते थे और उसके एवज में स्थानीय स्तर पर छापेमारी की जानकारी लेकर साइबर अपराधियों की जानकारी देते थे। गिरफ्तार साइबर आरोपियों के बारे में एसपी ने बताया कि एक साइबर अपराधी सह कमीशन एजेंट दीनदयाल दास मधुपुर थाना के थाना कांड संख्या 226/2018 के अभियुक्त है जिसमे वे चोरी के आरोप में जेल भी गया हुआ हैं। इसके पास से एक सेंट्रो कार भी बरामद किया हैं। वहीं कलीमुद्दीन अंसारी भी साइबर थाना कांड संख्या 81/20 के वांक्षित आरोपी है पुलिस को इसकी तलाश कब से थी। वहीं सहरुद्दीन के पास से एक स्कोर्पियो तथा संतोष कुमार के दास के पास से एक ऑल्टो कार बरामद किया है। शेष साइबर आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में उसने जांच की बात कही। फिलहाल इनलोगों के विरुद्ध साइबर थाना में साइबर ठगी की प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हैं।
*किस किस की हुई गिरफ्तारी*
गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से बड़ा संघारा गांव से संतोष दास, सिकंदर दास,तथा रोहित दास, मोहनपुर2 से संतोष कुमार दास , चोरमारा गांव से अरुण दास, पसिया गांव से कुंदन कुमार दास, गौनिया गांव से दीनदयाल दास, पंचरुखी गांव से इजहार अंसारी, तुलसी टांड़ गांव से नीरज यादव, कुटकाहा गांव से कलीमुद्दीन अंसारी, बसाहाटांड़ गांव से मुख्तार अंसारी, पकरिया गांव से सहरुद्दीन अंसारी, गोबरशाला गांव से रोहित महरा, मुरली पहाड़ी गांव से वसीम अंसारी, रईस कौशर, व रोहित महरा , मुरली पहाड़ी गांव से इरशाद अंसारी, बरकत अंसारी, व शरीफ अंसारी की गिरफ्तारी हुई हैं।
*क्या क्या हुआ हैं बरामद*
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 21 मोबाईल, 30 सिम कार्ड, 05 एटीएम, 08 पासबुक, 03, 02 मोटर साइकिल , 03 चारपहिया वाहन जिसमे एक स्कोर्पियो व एक सेंट्रो कार व एक आल्टो कार शामिल हैं।
बैंक ऑफ इंडिया के गली से बाइक ले उड़ा चोर
देवघर। नगर थाना क्षेत्र के हिरना मुहल्ला निवासी बंटी कुमार पंडित पिता भोला पंडित ने बाइक चोरी की लिखित नगर थाना में दिया है। जिसमे उसने जिक्र किया टॉवर चौक स्थित भारती पुस्तक दुकान के निकट वह कार्य करता है। रोज की तरह वह सुबह 11 बजे दुकान पहुंचा और अपना बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 15 जे 8248 है को बैंक ऑफ इंडिया के गली खटाल के पास पार्क कर शोचालय गए। वहां से वापस आने पर पार्क किये स्थान पर उसका बाइक नहीं था। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिला तो उसने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी कर लेने की शिकायत नगर थाना में दिया। नगर पुलिस मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
भाई के खिलाफ रुपये गायब करने सहित दवा बर्बाद करने की शिकायत , प्राथिमिकी दर्ज
देवघर। नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मोहल्ले के रहनेवाले जितेंद्र केशरी ने अपने भाई शिवेंद्र केशरी पर 20 हजार रुपये गायब करने सहित अपना दुकान का छत तोड़कर उसमे रखा दवा को बर्बाद कर देने की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराया हैं। दर्ज शिकायत में उसने जिक्र किया है कि दोनों भाई के दुकान एसबीआई राय रोड इमली बाड़ी गली में स्थित हैं उसका अपना आयुर्वेद दुकान आदित्य मेडिफार्म के नाम से हैं तथा उसके भाई का भी दुकान हैं जिसे उसका भाई ने तोड़वा रहा था वे धूल के कारण अपना दुकान नही खोला 29 दिसम्बर को भी उसका भाई ने अपने दुकान के साथ साथ जितेंद्र का दुकान तोड़ दिया जिससे उसके गल्ले में रखा 20 हजार रुपये भी गायब हो गया तथा उसके दुकान में रखे दवा भी बर्बाद हो गया जब वे 30 दिसम्बर को खोला तो देखा कि उसके दुकान में रखे पैसा तथा उसका अपना दुकान भी उसका भाई ने तोड़ दिया हैं। तब उसने मामले की जानकारी भाई से लेनी चाही तो उसने उसे जान से मारने का धमकी दिया। तो उसने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। नगर पुलिस उसके लिखित शिकायत के आधार पर प्राथिमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
नववर्ष को लेकर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
देवघर ।नव वर्ष को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर ली है ऐसे में एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर 1 जनवरी 2021 के अवसर पर बाबा मंदिर एवं रूट लाइन में विधि व्यवस्था एवं नियंत्रण हेतु संयुक्त आदेश जारी किया है एसपी के संयुक्त आदेश पत्र में काफी पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है जो 30 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक प्रभावी रहने की बात कहा है मंदिर में पूर्व से की गई प्रति नियुक्तियां यथावत रहने की बात कहा उन्होंने दो शिफ्ट में सभी पदाधिकारी की तैनात किया है जिसमें से प्रथम पाली 1:00 बजे रात्रि से लेकर 11:30 बजे दिन तक द्वितीय पाली 11:00 बजे दिन से मंदिर पट बंद होने तक।
*पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को कहां किसे किया गया है प्रतिनियुक्त*
आदेश पत्र में शिवगंगा पूर्वी एवं दक्षिणी घाट प्रथम पाली सिकंदर यादव द्वितीय पाली भागीरथ महत्व शिवगंगा पश्चिमी घाट एवं उत्तरी घाट में प्रथम पाली अशोक कुमार द्वितीय पाली रामप्रवेश राम शिवगंगा से सिंह दरवाजा तक प्रथम पाली जनार्दन सिंह द्वितीय पाली रंजीत कुमार बाबा मंदिर पूर्वी गेट प्रथम पाली अवधेश शर्मा एवं दूसरी पाली में विजय कुमार सिंह बाबा मंदिर पश्चिमी गेट प्रथम पाली कुंदन कुमार सिंह साइबर थाना द्वितीय गेट चंद्रदेव प्रसाद साहू मधुपुर थाना बाबा मंदिर पश्चिमी एवं उत्तर गेट प्रथा पाली संतोष कुमार यादव द्वितीय पाली उम्र भर विश्वकर्मा बाबा मंदिर वीआईपी गेट के पास प्रथम पाली में वीरेंद्र राम द्वितीय पाली शशिभूषण राय बाबा मंदिर सिंह दरवाजा में संजय कुमार सिंह एवं द्वितीय पाली प्रमोद कुमार शीघ्र दर्शन काउंटर पर प्रथम पाली अतिथि कुमार द्वितीय पाली उन्हें को दिया गया है शीघ्र दर्शन काउंटर लाइन लगाने हेतु प्रथम एवं द्वितीय पाली मैं सुनील कुमार चौधरी को प्रतिनियुक्त किया है शीघ्र दर्शन प्रवेश द्वार के पास प्रथम पाली डॉक्टर देव प्रसाद एवं द्वितीय पाली रमेश कुमार झा बंगाली राय संतान कुमार यादव शिव दर्शन एवं सरकार मंडप से आने वाले रामपुर के मोड़ पर राजेश कुमार एवं राजीव कुमार पार्वती मंदिर गर्भगृह प्रथम पाली मनोज कुमार संगीता कुमारी रजवार दीपाली विवेक कश्यप अनीता रोए पार्वती मंदिर प्रवेश गेट पर रौशन कुमार सिंह रविंद्र सिंह शशिकांत विजय सिंह पर्वती मंदिर चबूतरा पर प्रथम पाली चंद्रशेखर मंडल द्वितीय पाली नरेंद्र प्रसाद यादव पर्वती मंदिर रूट लाइन में श्री नारायण राय जूती पाली में निर्भय कुमार सिंह उमा भवन भोला प्रसाद यादव द्वितीय पाली में राज धन सिंह बाबा मंदिर परिसर से कांवरिया को पूजा कराने के बाद बाहर निकालने हेतु सत्यानंद प्रसाद एवं संजय कुमार शर्मा बाबा मंदिर से निकास द्वार पर राजेश प्रसाद यादव विनोद कुमार सिंह द्वितीय पाली में नरेंद्र कुमार एवं हरीश कुमार सिंह बाबा मंदिर कानपुर प्रथम पाली हरेंद्र कुमार भैया सुबोध राम द्वितीय पाली में पवन कुमार गुप्ता चंदन कुमार बाबा मंदिर गर्भगृह प्रथम पाली महेंद्र नाथ दुबे द्वितीय पाली मनीष कुमार बाबा मंदिर कंठ गेट से खेल पाए तक प्रथम पाली में कुमार गौरव द्वितीय पाली में धीरेंद्र कुमार यादव शिल्पा एस ए टी मोड़ तक प्रथम पाली विनोद कुमार द्वितीय पाली अजय कुमार यादव प्रफुल्ल कुमार सिंह अविनाश कुमार गौतम तिमोर से संस्कार मंडप तक प्रथम पाली शिवकुमार प्रसाद द्वितीय पाली रविंद्र सिंह संस्कार मंडप का प्रथम तुला पर प्रथम पाली प्रवीण कुमार द्वितीय पाली धर्मेंद्र कुमार संस्कार मंडप का दूध तल्ला पर प्रथम पाली पूर्णेश्वर दास द्वितीय कृष्ण कुमार कुशवाहा संस्कार मंडप के द्वितीय तल से गेट तक कमलेश कुमार अवधेश वाला द्वितीय पाली संजय कुमार सुबोध चंद्र ओवर ब्रिज के पास रोड तरफ छोटा गेट पर प्रथम पाली भुवनेश्वर प्रजापति द्वितीय पाली राजीव बाबा फुटओवर ब्रिज के प्रारंभिक बिंदु से नेहरू पार्क मोड़ तक प्रथम पाली में मनोज कुजूर द्वितीय पाली में रमेश मुंडा नेहरू पार्क मोड़ से मानसिंह ही हनुमान मंदिर तक प्रथम पाली अनुरंजन समुद्र समुद्र द्वितीय पाली अभिनव मुंडा फुटओवर ब्रिज छोटा गेट से पीपल पेड़ होते हुए डायवर्सन तक प्रथम पाली कौशलेंद्र कुमार द्वितीय पाली विनोद कुमार राय डायवर्सन एक पर मानसिंह ही हनुमान मंदिर के बीच प्रथम पाली अजय कुमार शर्मा द्वितीय पाली अजय कुमार सिंह डायवर्सन दो पर चिल्ड्रन पार्क के पास प्रथम पाली डायवर्सन 3 हिंदी विद्यापीठ के पास प्रथम पाली रामजीवन कुमार द्वितीय पाली आनंद कुमार सिंह मानसिंह हनुमान मंदिर से बीएन झा पथ मोड़ तक प्रथम पाली ब्रह्मदेव प्रसाद द्वितीय पाली भरत बाबा बीएन झा पद से सल्लू को पता लगाने में प्रथम पाली लाल बहादुर शाह गौतम कुमार वर्मा द्वितीय पाली कौशल कुमार शुभम कुमार बीएन झ बीएन झा पद से चिल्ड्रन पार्क मोड़ तक प्रथम पाली इमामुल कुजूर द्वितीय पाली कृष्णा पहन चिल्ड्रन पार्क मोड से डॉक्टर डीके सिंह क्लिनिक तक प्रथम पाली अरविंद कुमार त्रिपाठी अमरेश कुमार सिंह डॉ डीके सिंह क्लिनिक से तिवारी चौक तक प्रथम पाली गिरीस महत्व दूसरी पाली हैदर अली तिवारी चौक पर श्रद्धालुओं को कथा लगाना मनोज कुमार सिंह संतोष कुमार मंडल राजेश क्रिकेटर सुरेश कुमार तिवारी चौक से आरके मिशन तक प्रथम पाली पंकज कुमार दुद्धी पाली बलवंत कुमार आरके मिशन स्कूल मोड़ से दुबे से फोन तक प्रथम पाली अमित कुमा दीपाली जय चंद्र सोरेन दुबे पर फोन से आरएन झा आवास तक प्रथम पाली कृष्णा प्रसाद मंडल द्वितीय पाली उमेश प्रसाद सिंह आर्यन झा आवास से बीएड कॉलेज गेट त प्रथम पाली ओम प्रकाश द्वितीय पाली प्रदीप कुमार सिंह B.Ed कॉलेज गेट से सरकार भवन तक प्रथम पाली कमल नयन सिंह हेमलाल मरांडी द्वितीय पाली उपेंद्र कुमार सिंह संस्कार भवन चौक प सुनील कुमार वर्मा अरविंद कुमार द्वितीय पाली नंद देव बैठा रूपेश कुमार मोटरसाइकिल दास्तां मान सिंह जी हनुमान मंदिर से चिल्ड्रन पार्क तक प्रथम पाली मनोज मुर्मू द्वितीय पाली प्रवीण कुमा मोटरसाइकिल चिल्ड्रन पार्क मोड़ से तिवारी चौक तक प्रथम पाली अनूप कुमार द्वितीय पाली मनीष कुमार आरती एक स्टैटिक राजू सिंह आरती 2 फुट ओवरब्रिज से फुटओवर ब्रिज मानसिंह हनुमान मंदिर तक स्टेटिक संजीव कुमार की आरती मानसिंह हनुमान मंदिर से चिल्ड्रन पार्क तक जमीन प्रसाद यू आर पी फोर तिवारी चौक से आर के मिशन मोड़ तक अविनाश कुमार तिवारी फाइव शांता साहू क्यू सिक्स पांडव सामत यातायात पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति बाबा मंदिर गर्भगृह में प्रथम पाली अशोक कुमार द्वितीय पाली जितेंद्र यादव बाबा मंदिर निकास द्वार प्रथम पाली कमल किशोर वरिष्ठ नारायण द्वितीय पाली संजय कुमार संजय कुमार वर्मा पर्वती मंदिर प्रथम पाली मदन मोहन संगीता कुमारी द्वितीय पाली राजीव राजन स्वरूप भंडारी संस्कार मंडल ऊपरी निचली तलाक प्रथम पाली रणवीर सिंह यशवंत सिंह द्वितीय पाली रूद्र प्रताप सुनील कुमार सिंह फुटओवर ब्रिज प्रथम पाली रवि कुमार सिंह द्वितीय पाली वीरेंद्र कुमार रविदास क्यों कंपलेक्स राम प्रसाद मिश्रा फुटओवर ब्रिज से लेकर क्यों कंपलेक्स होते हुए नेहरू पार्क होते हुए मानसिंह मंदिर तक प्रथम पाली कपिल देव यादव दीपाली महेंद्र दास मान सिंह जी हनुमान मंदिर से चिल्ड्रन पार्क प्रथम पाली सुमन कुमार द्वितीय पाली अनूप पीटर प्रथम पारी रामानंद सिंह दीपाली प्रसाद मंडल चिल्ड्रन पार्क मनीष कुमार दीपाली चंदन कुमार B.Ed कॉलेज गेट से दिल तक प्रथम पाली पवन कुमार शर्मा दीपाली रविंद्र कुमार उमा भवन प्रथम पाली कुमुद सिंह द्वितीय पाली रेनू कुमारी आदि को प्रतिनियुक्ति की गई है जिसे अभिलंब अपने प्रतिनियुक्ति स्थान तक कार्य का निर्वाहन करने की बात कहा है।

Most Popular

Recent Comments