26.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomePoliticsछात्र नेता बादल सिंह ने किया रक्तदान

छात्र नेता बादल सिंह ने किया रक्तदान

छात्र नेता बादल सिंह ने शुक्रवार को नए साल के मौके पे रक्तदान किया , प्रत्येक तीन माह में बादल सिंह समेत उनकी पूरी टीम रक्तदान करती हैं।
इसकी जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता हैं धीरे धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा हैं । फिर भी बहुत सारे युवा जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता हैं , तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करें ।
हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिये कि रक्तदान महादान हैं । इसमे लाखो लोगो की ज़िंदगी बच सकती हैं।
अगर आप की वजह से किसी की ज़िंदगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दो मे बयां करना मुमकिन नही हैं ।
हम सभी को मिलकर आगे आना हैं और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना हैं।
रांची में रक्त की काफी कमी हैं । रक्तदान करने के लिये युवाओं को आगे आना होगा । कई बार लोगो की जान चली जाती हैं , ऐसे में युवा यदि नियमित रक्तदान करेंगे तो इस समस्या का निदान होगा ।
नए साल में रांची के विभिन्न स्थानों में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जाएगा एवं युवा भाइयो को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाएगा ।।।

Most Popular

Recent Comments