13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - 12वीं तक के स्कूल बनेंगे स्मार्ट, टैब-लैब की होगी व्यवस्था

पलामू – 12वीं तक के स्कूल बनेंगे स्मार्ट, टैब-लैब की होगी व्यवस्था

उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता आज विशेष केन्द्रीय सहायता के जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृत प्रोजेक्ट पर चर्चा एवं समीक्षा की गयी तथा नये प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली।
बैठक में जिले के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर एक-एक आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं 12वीं तक के 20 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया। स्कूलों में टैब-लैब की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं स्कूल भवन का जीर्णोद्धार करने का निर्णय होगा। इसके अलावा नए रूप से 19 स्थानों पर फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ड्रोन कैमरे की खरीदारी होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस यह ड्रोन विशेष तरह का होगा, जिससे सभी चीजों पर निगरानी रखेगा और उससे संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिलता रहेगा। तितली प्रोजेक्ट के तहत जिला समाज कल्याण विभाग से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ का प्रशिक्षण होगा। साथ ही उनका 1 वर्षों तक मॉनिटरिंग का कार्य भी चलेगा।
बैठक में पलामू को एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं पलामू जिले में दो वेजिटेबल/ फ्रूट डिहाइड्रेटर लगाया जाएगा। इसे लगाये जाने से किसानों को काफी फायदा होगा। वहीं पायलट प्रोजेक्ट के तहत 2 ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को विकसित किया जाएगा। बैठक में 2 मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही जिले के दो मंडी हुसैनाबाद एवं हरिहरगंज को ई-मंडी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पलामू जिले में साइंस पार्क की स्थापना, एक गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने, डबरा पंचायत के एक टोले में पूर्ण रूप से सोलर विद्युतीकरण करने, जिले में दाल मिल खोलने, कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना करने, डेयरी फार्मिंग पर कार्य करने तथा पिपरमेंट ऑयल यूनिट लगाने आदि का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व 2020-21 वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हुए प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई एवं उसके कार्यों में गति देते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार एवं नीति आयोग के एडीएफ उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments