लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित रामपुर के रहनेवाले कुणाल वर्मा उर्फ बब्बर (29 वर्ष) ने सोमवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की आत्महत्या करने के वक्त घर में कोई नहीं था. उसके पिता सियाराम अपनी पत्नी का इलाज कराने डालटनगंज गये हुए थे.
*मौके से सुसाइड नोट भी मिला*
आत्महत्या करने से पहले कुणाल वर्मा द्वारा एक सुसाइड नोट भी लिखकर टेबल पर छोड़ा गया है. सुसाइड नोट में कुणाल वर्मा ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. साथ ही किसी परिवारवाले और दोस्त को इसका जिम्मेदार नहीं बताया है.
जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से मानसिक तनाव में था
ग्रामीणों के मुताबिक, कुणाल दिल्ली में हत्या के एक मामले को लेकर नामजद था, जिसे लेकर परेशान रहता था. कुछ दिनों पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. जेल से घर लौटने के बाद से वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था.
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा महुआडांड़ थाना प्रभारी को दी गयी. महुआडांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया.