जिला प्रशासन की पूरी टीम आपकी समस्याओं को दूर करने में लगी है।हमारा प्रयास है कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर जल्द से जल्द नियमानुसार कार्रवाई कर आपकी समस्याओं को दूर किया जा सके उक्त बातें उपायुक्त कक्ष में आयोजित जनता दरबार मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कही।
आयोजित जनता दरबार में लोगों ने पेंशन,राशन,पीएम आवास,शौचालय,जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त ने सभी शिकायतों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया है।उन्होंने कहा कि आमजनों में सराकर तथा जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे,इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
उन्होंने आमजनों से कहा कि अपने आस पास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके।