बोकारो चास स्थित नीलम अस्पताल में विगत 29 जुन, 2020 को धनबाद के कतरास की रहने वाली एक महिला को भर्ती किया गया जिसका अस्पताल में 04 जुलाई को देहांत हो गया था। मृत महिला का कोविड 19 जांच किया गया जिसमें आज पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद नीलम अस्पताल को अंचल अधिकारी चास श्री दिवाकर प्रसाद द्विवेदी तथा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक की अगुवाई में अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा चास थाना इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।■ अस्पताल के 29 कर्मी को भेजा गया इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन-नीलम अस्पताल के 29 स्वास्थ्य कर्मियों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेज दिया गया है वहीं इस अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सदर अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।■ लगातार सैंपलिंग का कार्य जारी, आज कुल 219 सैंपल जांच के लिए भेजे गए-स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर अधिक से अधिक सैंपल इकट्ठा कर रहे हैं ताकि कोविड 19 के प्रसार को रोक जा सके। आज कुल 219 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें PMCH धनबाद में 138 एवं 81 सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं आज 138 सैंपल का जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ जो सभी के सभी निगेटिव हैं।सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है-सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है ताकि आगे मामले को बढ़ने से रोका जा सके। कोविड 19 के लिए सबसे सुरक्षित है कि आप अपने घरों में ही रहें। सामाजिक दूरी का पालन करें। अपने हाथों को साबुन से धोते रहे तथा बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें।