राँची। संत थॉमस स्कूल धुर्वा में फीस वापस लेने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने धरना दिया। एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्कूल के अंदर गेट में धरना दिया। अनिकेत राज ने कहा कि क्लास के लिए 10 अप्रैल से अक्टूबर तक 100 रूपए नवंबर से जनवरी तक 1950 रूपए और सिर्फ फरवरी में 5900 रूपए ट्यूशन फीस के रूप में लिया जा रहा है। जिसका एनएसयूआई कड़ा विरोध करता है। धरना की सूचना स्कूल प्रबंधन ने थाना में दिया। इसके बाद पुलिस के अधिकारी स्कूल पहुंचे और धरना पर बैठे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को समझा कर उठाया। उन्हें भरोसा दिलाया कि फीस कम करने की मांग पर जल्द बात कर निर्णय लिया जाएगा।। मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि अगर मनमर्जी फीस छात्रों से ली जाएगी। तो एनएसयूआई की ओर से जोरदार विरोध होगा। घरना में प्रदेश सचिव रोहित पांडे, अभिजीत सिंह, राहुल कुमार, विशाल कुमार और समीर आदि शामिल थे।