18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - शहर के कई बैंक्वेट हॉल को किया सील

बोकारो – शहर के कई बैंक्वेट हॉल को किया सील

बोकारो: बोकारो शहर के बीएसएल टाउनशिप अंतर्गत सेक्टर-04 तथा सेक्टर- 01में अंचल अधिकारी श्री दिवाकर प्रसाद द्विवेदी द्वारा विशेष अभियान चलाकर कई बैंकट हॉल को आज दिनांक 9 जुलाई 2020 को सील किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर अंचल अधिकारी चास ने सेक्टर-4 स्थित मिलन बैंक्विट हॉल, बुध विहार बैंक्विट हॉल, जगरनाथ मंदिर स्थित बैंक्विट हॉल तथा सेक्टर 01 स्थित हंस रीजेंसी बैंक्विट हॉल को सीलिंग करने का कार्य किया गया।अंचल अधकारी चास ने बताया कि उपायुक्त श्री मुकेश कुमार के निर्देश पर वैसे स्थलों को चिन्हित कर सील करने का कार्य किया जा रहा है जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए कई सारे समारोह था कार्यक्रमों का आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के किया जा रहा है।

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार के आदेशानुसार आज दिनांक 10 जुलाई 2020 को नजारत उप समाहर्ता (एनडीसी) श्री प्रभाष कुमार दत्ता द्वारा विवाह मंडप हॉल, बैंक्वेट हॉल, सामुदायिक भवन आदि सार्वजनिक या सामुदायिक कार्यक्रम स्थलों को कोविड-19 वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाव हेतु सिललिंग करने का कार्य किया गया। एनडीसी श्री दत्ता द्वारा बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित महामंडप बैंक्वेट हॉल, होटल क्लासिक बैंक्वेट हॉल, होटल आदित्य बैंक्वेट हॉल, उत्सव शादी मंडप एवं होटल आनंद बैंक्वेट हॉल को सिललिंग का कार्य किया गया। बैंक्वेट हॉल सिललिंग के दौरान श्री दत्ता ने आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हेतु जागरूक किया। उन्होंने सिटी सेंटर मे घूम घूम कर ठेला वालों तथा समोशा चार्ट बेचने वालों को साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की सलाह दी। सभी दुकानदारों से कहा कि अनावश्यक रूप से दुकानों पर भीड़ ना लगने दें।
इस दौरान सेक्टर-थाना प्रभारी, नजारत शाखा के कर्मी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments