16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - उपायुक्त की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक

पलामू – उपायुक्त की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक

उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई। उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्माण व मरम्मति कार्यो में तेजी लाते हुए टाइमलाइन के तहत कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार का स्टीमेट शीघ्र तैयार करने का निदेश दिया। साथ ही अन्य तकनीकी विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रावास की मरम्मति करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि छात्रावास या अन्य कोई भवन जर्जर या खराब होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कोयल रिवर व्यू के कार्यो में तेजी लाने एवं चियांकी हवाई अड्डा का डिमार्केशन, चारदीवारी बनाने, गेट लगवाने आदि से संबंधित कार्यो को शुरू करने का निदेश दिया। टाइमलाइन के अंतर्गत ही एनएच-98, एनएच-75 एवं आरओआर के कार्यों को करने का निदेश दिया। वहीं डी-टाईप क्वार्टर निर्माण हेतु प्रपोजल तैयार करने, वेयर हाउस का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुल/ब्रिज को एप्रोच रोड से जोड़े। उपायुक्त ने छतरपुर-खजुरी- बेलहारा सड़क निर्माण में तेजी लाने का निदेश दिया। लघु सिचाई विभाग के अभियंता को चेक डैम व आहर के निर्माण एवं जीर्णोद्धार से लाभुकों को फायदा पहुंचाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जीएलए कॉलेज स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र कराने एवं सभी सरकारी भवनों में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। इसके अलावा सड़क, भवन, चेक डैम आदि के कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अख्तर सहित सभी विभागों के तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments