विष्णुगढ़: प्रखंड के गाल्होवार राजकीय मध्य विद्यालय मे आज दिनांक 25.01.2021 को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के स्थानीय मुखिया डॉ०रितलाल महतो जी के द्वारा किया गया|मुखिया डॉ० रितलाल महतो जी ने सभी मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने की शपथ दिलाई. बूथ लेवल ऑफिसरो(बी० एल० ओ),व सभी मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| मुखिया डॉ० रितलाल महतो जी, विश्वनाथ महतो (बी० एल० ओ० बुथ सं० 513), रेखा देवी (बी० एल० ओ० बुथ सं० 512) बेबी रानी सिन्हा (बी० एल० ओ० 514), कमली देवी (बी० एल० ओ० 511), यशोदा देवी (बी० एल० ओ० 516), बसंत नायक, धीरज शर्मा, अकरम अंसारी, ईश्वर महतो, नोहरंगी प्रजापती, मो० सागीर अंसारी,पुनम कुमारी, मनोज नायक,यशोदा कुमारी राजेन्द्र मिश्रा सोनी कुमारी, मोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी इत्यादि मतदाताएं बीएलओ उपस्थित थे||