13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस 30 को, 31 को पिलायी जायेगी...

पलामू – कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस 30 को, 31 को पिलायी जायेगी पल्स पोलियो की खुराक

पलामू जिले में 31 जनवरी 2021 को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। इस दौरान जिले में 3 लाख 16 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूर्व 30 जनवरी 2021 को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस मनाया जायेगा। इसका थीम कुष्ठ के विरूद्ध, आखिरी युध है। इन दोनों कार्यक्रमों को लेकर आज पलामू के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। पल्स पोलियो के लिए उपायुक्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बूथ कवरेज को बेहतर करें। साथ ही पोलियो खुराक के लिए कोल्ड चेन के प्रबंधन पर ध्यान दें। पल्स पोलियो की वाइल को बूथों पर रखने एवं लाने लेजाने को लेकर प्रयोग में लाने वाले वैक्सिन कैरियर में प्रोपर तरीके से आईसपैक की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, ताकि दवा सुरक्षित रहे। उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित तिथि को पोलियो की खुराक पिलाने का निदेश दिया। कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस को लेकर उन्होंने जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाएं। कुष्ठ के विरूद्ध, आखिरी युध के लिए सभी को समन्वय के साथ कार्य करते हुए कुष्ठ रोग को दूर भगाने का निदेश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ0 जॉन एफ केनेडी, डीआरसीएचओ डॉ0 अनिल कुमार, एसएमओ बलेमा देवगम, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 एमपी सिंह, परामर्शी डॉ0 एमके मेहता, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार एवं सुखराम बाबू, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments