कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित बागीटाड़-लोकाई रोड से गुरुवार सुबह जांच के दौरान अवैध शराब लदे एक ट्रक को पकड़ा गया। शराब की पेटियों को छिपाने के लिए ट्रक पर लोडेड स्टोन चिप्स के बीच में डाल दिया गया था। ताकि देखने पर भी यही लगे कि ट्रक स्टोन चिप्स से भरा हुआ है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से स्टोन चिप्स के बीच छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद वाहन जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक में रखे 8 पेटी बीयर व 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर यह जानने के प्रयास में है कि शराब कहां से और किसके द्वारा बिहार भेजी जा रही थी ।।