12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय में रखा गया 2...

पलामू – शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय में रखा गया 2 मिनट का मौन

आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय प्रांगण में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान कोविड-19 संबंधित मानकों का खासतौर पर ध्यान रखा गया। मौके पर जिले को कुष्ठ मुक्त करने हेतु पढ़ा गया शपथ पत्रआज दिनांक 30 जनवरी 2021 को समाहरणालय के प्रांगण में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने हेतु शपथ पत्र भी पढ़ा गया। उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने शपथ पत्र पढ़ा जिसे वहां मौजूद सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने दोहराया।यह लिया गया शपथहम पलामू जिले के लोग एवं जिला प्रशासन एतद् द्वारा यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जिले को कुष्ठ मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम कुष्ठ रोगियों की यथाशीघ्र पहचान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का यथासंभव प्रयोग करेंगे। साथ ही साथ हम यह भी घोषणा करते हैं कि जो भी लोग कुष्ठ रोग से ग्रसित हैं उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे और ना ही किसी को इजाज़त देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव एवं घृणा खत्म करने के लिए कार्य करेंगे और उन्हें मुख्यधारा में लाने हेतु योगदान करेंगे।इनकी रही उपस्थितिमौके पर उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर के अलावा सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ केनेडी, नजारत उप समाहर्ता श्री शैलेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री उपेंद्र नारायण, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी श्री सुरेश सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाईक, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती निशा तिर्की, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह, स्वास्थ्य डीपीएम श्री दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments