16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
Homeराज्य की महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु 181 हेल्पलाईन की शुरूआत

राज्य की महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु 181 हेल्पलाईन की शुरूआत

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गठन के उपरांत मंत्रिपरिषद् की प्रथम बैठक में ही हमने यह स्पष्ट संदेश दिया था कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य की महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु 181 हेल्पलाईन की शुरूआत की गयी है। इस हेल्पलाईन के द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार के हिंसा से पीड़ित अथवा अन्य किसी भी परिस्थिति में फँसेमहिला को अविलंब सहायता प्रदान किया जाएगा। हेल्पलाईन नंबर 181 एक एकीकृत हेल्पलाईन है, जो 24×7 कार्य करेगा। इसके माध्यम से महिलाओं को पुलिस, विधिक सहायता, मेडिकल, एम्बुलेंस सेवा जैसी आपातकालीन सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। महिलाओं को ये सारी सहायता एक स्थान पर ही उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से “सखी वन स्टॉप सेंटर” का संचालन राज्य के प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। साथ ही इसके माध्यम से महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाओं के अवैध एवं अनैतिक व्यापार की रोकथाम, पीड़ितों के बचाव,पुनर्वास, पुनर्समेकण एवं स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।इस निमित्त संचालित उज्जवला योजना अन्तर्गत पलामू प्रमंडल मुख्यालय (मेदिनीनगर) एवं उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल मुख्यालय(हजारीबाग) में उज्जवला होम स्थापित किया गया है।अन्य तीन प्रमण्डल मुख्यालयों में उज्जवला होम शीघ्र चालू किये जायेंगे।मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी झारखण्डी सरकार ने सरना आदिवासी धर्म कोड को जनगणना में शामिल करने के लिए विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाकर प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा है। हो, कुडुख एवं मुंडारी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है।माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य में करीब 2.57 लाख सखी मण्डलों का गठन कर लगभग 32.2 लाख परिवारों को इससे जोड़ा जा चुका है। राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सखी मंडलों को करीब 726 करोड़ रूपये चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि तथा 1824 करोड़ रूपये क्रेडिट लिंकेज के रूप में उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके साथ ही आजीविका सशक्तिकरण हुनर अभियान (ASHA) के माध्यम से राज्य के 17 लाख परिवारों को आजीविका के सशक्त माध्यम से जोड़ा गया है। *फुलो झानों आशीर्वाद अभियान* के अन्तर्गत विगत चार माह में राज्य की करीब 12 हजार महिलाओं को हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री के कार्य से मुक्त करा कर आजीविका के विभिन्न साधनों से जोड़ा गया है। सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों को “पलाश ब्राण्ड” के जरिए एक नई पहचान देकर करीब 2 लाख ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक 29 लाख रुपये का कारोबार किया गया है।मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के उपरांत सभी विभागों के विभागवार समीक्षा के क्रम में मैंने यह महसूस किया कि राज्य सरकार को अपेक्षित राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है। कई स्तरों पर नीतिगत पहल की आवश्यकता है, तो कई जगहों पर प्रशासनिक तंत्र को चुस्त-दुरूस्त कर राजस्व में वृद्धि की जा सकती है।मैंने सभी विभागों को स्पष्ट निदेश दिया है कि राजस्व प्राप्ति को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कर दें। जहाँ कहीं भी आवश्यक हो, नई नीतियाँ बनायी जाय तथा वर्तमान में लागू अधिनियमों, नियमों, विनियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जाय।माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी झारखण्डी सरकार निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने जा रही है। राज्य के लोगों की भावना के अनुरुप हम नयी स्थानीयता नीति परिभाषित कर रहे हैं।अल्पसंख्यक विद्यालयों में कर्मी की नियुक्ति के लिए नियमावली बनायी जा रही है। शिक्षक एवं पुलिस भर्ती के लिए हम जल्द नियमावली ला रहे हैं। बहुत सारे कार्य हैं, जिसे पूरा करते हुए राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले कर जाना है।अंत में मैं, पुनः आप सबों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आईये! हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि झारखण्ड को संवारने में हम सब पूरी जिम्मेवारी एवं निष्ठा से अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे, संविधान के आदर्शों के अनुरूप एक ऐसे झारखण्ड के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायेंगे जहाँ ऊँच-नीच, अमीर-गरीब, अगड़ा-पिछड़ा का कोई भेद-भाव न हो तथा सबों को गरिमामयी जीवन एवं सर्वांगीण विकास के लिए समुचित अवसर प्राप्त हों।

Most Popular

Recent Comments