बोकारो :- बोकारो जिला नीति आयोग द्वारा तय सभी आयामों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। चाहे वह स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा का क्षेत्र हो। ■ दिसंबर 2020 की जारी डेल्टा रैंकिंग में टाप फाइव में बोकारो-नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह आकांक्षी जिलों में किए गए कार्य प्रदर्शन के अनुरूप उन्हें रैंकिंग दी जाती है। नीति आयोग द्वारा दिसंबर 2020 की जारी डेल्टा रैंकिंग में टाप फाइव में बोकारो ने अपनी जगह बनाई है। यह सूबे का दूसरा जिला है, जिसनें देश के टाप फाइव में अपना स्थान बनाया है। नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश राज्य का सरस्वती, दूसरे स्थाल पर त्रिपुरा राज्य का धलाइ, तीसरे स्थान पर झारखंड राज्य का गढ़वा, चौथे स्थान पर असम राज्य का बकसा एवं पांचवें स्थान पर झारखंड राज्य का बोकारो जिला है। इन जिलों का प्रदर्शन नीति आयोग द्वारा तय सभी आयामों में (ओवर आल) बेहतर प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय हो कि सामाजिक क्षेत्रों में पीछे और अल्पविकसित श्रेणी में आने वाले जिलों की तरक्की के लिए नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे देश के कुल 112 जिले शामिल है। इन जिलों के विकास के लिए नीति आयोग द्वारा चार आयाम स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा बनाया गया है। इसके तहत कार्यों को किया जाता है। ■ जिले का प्रर्दशन बेहतर हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है-नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी आयामों पर कार्यों को गति दिया जा रहा है। जिले का प्रर्दशन बेहतर हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। सभी बिंदुओं पर मानीटरिंग की जा रही है।