16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - देश के विकास में ग्रामीण विकास का होना सबसे अहम

बोकारो – देश के विकास में ग्रामीण विकास का होना सबसे अहम

बोकारो :- आज दिनांक 08 फरवरी, 2021 को आरसेटी बैंक ऑफ इंडिया बोकारो में डोमैन स्किल ट्रेनर के सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ आरसेटी कार्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित किया l उक्त कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नेशनल अकादेमी ऑफ रुडसेटी के कंट्रोलर श्री आर.आर. सिंह, आरसेटी के राष्ट्रीय निदेशक श्री बी.सी.साहा, बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबन्धक श्री धनंजय कुमार एवं झारखंड के असिस्टेंट कंट्रोलर श्री सी. बी. पाण्डेय शामिल थे। निदेशक आरसेटी श्री अंतोष कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं डीएसटी सर्टिफिकेशन मे आए सभी मास्टर ट्रेनर्स का स्वागत कर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया। *■ ग्रामीण विकास एवं देश के सर्वांगीण विकास में आपका सहयोग एवं आपकी महत्ता अपने आप में महान है-* सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को दृष्टांत से संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अर्जुन की तरह दृष्टांत हैं और आपसे काफी अपेक्षाएँ हैं। ग्रामीण विकास एवं देश के सर्वांगीण विकास में आपका सहयोग एवं आपकी महत्ता अपने आप में महान है। इस प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी गाँव एवं पंचायत स्तर पर जो अपना सहयोग देंगी वो पूरे देश को एक नयी दिशा की ओर ले जाएगा एवं देश के आर्थिक विकास में एक नया आयाम जोड़ेगा। साथ ही उन्होने कहा की अगर इस प्रोजेक्ट मे या आरसेटी बोकारो में किसी भी प्रकार की उनकी मदद या जरूरत पड़ी तो वो हमेशा तैयार है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों ने उनका धन्यवाद किया। ■ विगत 5 वर्षो से “AA” ग्रेड को बरकरार रखा है-निदेशक आरसेटी श्री अंतोष कुमार ने बताया कि आरसेटी बोकारो किस तरह कोविद महामारी के बावजूद अपने लक्ष्य को पूरा किया एवं विगत 5 वर्षो से “AA” ग्रेड को बरकरार रखा हुआ है। उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय , भारत सरकार के द्वरा ” पशु मित्र” के पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूरे भारत में केवल 8 जिले मे प्रारम्भ किया गया है जिसमे से एक बोकारो RSETI भी है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और नेशनल अकादेमी ऑफ रुडसेटी, बैंग्लोर का तहे दिल से आभार और धन्यवाद कि उन्होने इतना विश्वास बैंक ऑफ इंडिया RSETI Bokaro के प्रति रखा। इस पशु मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो के सभी नौ प्रखंडों से 35 महिला प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रही हैं। इस प्रोग्राम में काफी फील्ड विजिट करवाया गया है। साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी से क्लास करवाया गया है और इस प्रोग्राम के मास्टर ट्रेनर भी काफी क्वालिफाइड हैं और इस क्षेत्र मे उन्हे काफी वर्षो का अनुभव भी है। हम चाहते हैं कि जब ये महिलाएं यहा से प्रशिक्षण लेकर जाए तो अच्छी आजीविका मिले और इनको JSLPS, NRLM और MoRD के द्वारा अच्छा सपोर्ट मिले ताकि सही दिशा मे संसाधनो का समुचित उपयोग कर अपने जीवन को एक नया आयाम दे सके। हमारी सोच सिर्फ ट्रेनिंग देना ही नहीं बल्कि इन्हे अच्छी आजीविका मिले ये प्रयास हमेसा से रहा है।■ पशुमित्र की पंचायत स्तर एवं इसके देश के ग्रामीण विकास में महत्ता को सबों के सामने रखा-नेशनल अकादेमी ऑफ रुडसेटी के कंट्रोलर श्री आर.आर. सिंह ने पशु मित्र कि सभी महिला प्रशिक्षणार्थीयों को शुभकमनाएँ दी एवं पशुमित्र की पंचायत स्तर एवं इसके देश के ग्रामीण विकास में महत्ता को सबों के सामने रखा। उन्होने से उपायुक्त महोदय को इस पायलट प्रोजेक्ट के बारे में अवगत कराया एवं उन्हे सहयोग एवं इस प्रोजेक्ट मे उनकी विशेष रुचि हेतु धन्यवाद दिया एवं कहा कि उनके सहयोग से इस प्रशिक्षण का शुभारंभ संभव हो पाया है। यह आरसेटी बोकारो एवं नेशनल अकादेमी ऑफ रुडसेटी के लिए गौरव कि बात है। इसके बाद उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियों कि सफलता हेतु एवं DST सर्टिफिकेशन मे आए सभी मास्टर ट्रेनर्स के सफल होने हेतु शुभकमनाएँ दी।■ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरे टीम को धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम के समापन की-कार्यक्रम के अंत मे बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबन्धक ने उपायुक्त महोदय, आरसेटी के कंट्रोलर, नेशनल डाइरेक्टर, असिस्टेंट कंट्रोलर एवं इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी प्रशिक्षंर्थियों एवं DST ट्रेनर्स और इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरे टीम को धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Most Popular

Recent Comments