18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroमहिंद्रा FirstCry ने खोला बोकारो मे बच्चों के लिए exclusive स्टोर

महिंद्रा FirstCry ने खोला बोकारो मे बच्चों के लिए exclusive स्टोर

बोकारो – महिंदा FirstCry ने बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 4 में बच्चों के लिए exclusive स्टोर खोला है | इस शोरूम में नवजात शिशु से लेकर 8 साल तक के बच्चों के उपयोग में आने वाले चीजें मिलती हैं | शोरूम के संचालिका सुप्रिया कुमारी ने बताया की हमारे स्टोर में सभी प्रचलित ब्रांड की सामग्री उपलब्ध है | बोकारो में ये अपने तरह का पहला स्टोर है जहाँ पर आप अपनी जरूरतों के सामान एक ही छत्त के नीचे मिल जाएगा | Product Range में Baby gear , Mom and Maternity , Feeding and Nursing , cloths and shoes, Bath and Skin care, Toys and Gaming ,Diaper , के प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो लोगों की बजट और रेंज के अंदर में मिल जायेगा | पहले लोगों को अलग अलग जगह में जाकर सारे सामान लेना पड़ता था पर अब FirstCry के स्टोर खुल जाने से अब लोगों को एक ही छत्त के निचे ये सारे सामान मिल जाएँगी | सुप्रिया कुमारी ने बताया हमारे स्टोर में 10 लोगों को हमने रोज़गार दिया है और हमारा प्रयास है की बोकारो में लोगों को अच्छे कंपनी के प्रोडक्ट्स मिलें | समय समय पर FirstCry में सेल और ऑफर्स चलता ही रहता है जिसका जिसका फायदा बोकारो के लोग उठा सकते हैं साथ ही FirstCry बोकारो सामाजिक कार्यो में भी काफी बढ़ चढ़ कर भाग लेती है और समय समय पर बच्चो के लिए बहुत सारे Social, educational Events organize कराते रहती है | FirstCry का स्टोर बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 4 के मार्किट का पता है

Address :- FirstCry, F 8, Sector 4, Near Harshvardhan Plaza, Bokaro Steel City, Jharkhand 827004 – Phone – 8411927266

Most Popular

Recent Comments