समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में लोगों के बीच भय का माहौल नहीं रहे इसके लिए सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है।जिला स्तरीय टीम एवं प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य विभाग की टीम आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें।अपने दायित्वों को समझें।उन्होंने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट,ट्रू नेट तथा आरटीपीसीआर के माध्यम से प्राप्त कोविड-19 की जांच रिपोर्ट जल्द मिले इसे सुनिश्चित करें।साथ ही जिन व्यक्तियों का सैंपल कलेक्ट किया जाता है उन्हें भी मैसेज के माध्यम से जांच रिपोर्ट की जानकारी दी जाय।ताकि वे भी भय के माहौल में नहीं रहें।उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कलेक्ट किये जा रहे सैंपल बिना किसी देरी के लैब भेजे जाएं ताकि जल्द से जल्द जांच की जा सके।पोर्टल पर सैंपल से संबंधित सभी जानकारी ससमय अपडेट हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सैंपल कलेक्शन और सैंपल की जांच में तेजी लाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।उन्होंने निदेश दिया कि आवश्यकता अनुरूप सैंपल कलेक्शन के लिए मैन पावर बढ़ाया जाय।संक्रमण के दौर में अपने कर्तव्य के निर्वहन में कोताही बरतने वाले लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो,सिविल सर्जन अनंत झा,जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला तथा प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।