बोकारो :- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-2 के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 03 मई, 2021 को गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोमिया मुख्य चौक पर स्थित बबलू वस्त्रालय दुकान को दण्डाधिकारियों ने लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में सील कर दिया। अंचल निरीक्षक गोमिया श्री सुरेश बर्णवाल ने कहा कि दुकान का संचालक नियम का उल्लंघन कर रहा था। प्राप्त सूचना के आधार पर दुकान पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई। दण्डाधिकारियों ने दुकान को अनिश्चितकाल के लिए सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि पीछले दिनों यानी 29 अप्रैल, 2021 को साड़म बाजार स्थित रतनलाल मुकेश कुमार नामक कपड़ा दुकान सील किया गया था। साथ ही बताया कि शटर गिराकर दुकानदारी करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शटर बाहर से बंद रहता है और अंदर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।■ राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन कर गुपचुप तरीके से दुकानें खोली जा रही-जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद साड़म और गोमिया में राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन कर गुपचुप तरीके से दुकानें खोली जा रही हैं। यह ठीक नहीं है। भीड़ होगी तो कोरोना चेन को तोड़ना मुश्किल होगा, इसलिए सभी दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए।ज्ञातव्य हो कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सबसे पहले 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक फिर 29 अप्रैल से 6 मई, 2021 तक पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगा हुआ है। इसमें आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर कपड़ा, जूता-चप्पल और सैलून जैसी दुकानों को खोलने पर रोक है।