40.1 C
New Delhi
Wednesday, April 9, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - कोविड 19 की जांच का दायरा बढ़ाने हेतु स्थापित होगा...

पलामू – कोविड 19 की जांच का दायरा बढ़ाने हेतु स्थापित होगा रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ

कोविड-19 महामारी के प्रसार के मद्देनजर कोविड-19 के जांच का दायरा बढ़ाने एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड सरकार ने रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने निर्देश दिया है कि मेदनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 10, प्रत्येक नगर परिषद क्षेत्र में 5 तथा प्रत्येक नगर पंचायत में कम से कम दो- दो रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ की स्थापना तत्काल कराई जाए। साथ ही रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ में कोविड-19 का जांच कार्य आईसीएमआर के अनुरूप कराना सुनिश्चित कीया जाए।मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में स्थापित रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ पर जांच कार्य के क्रियान्वयन के लिए जिला सर्विलांस पदाधिकारी पलामू को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है तथा नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ पर जांच कार्य के क्रियान्वयन के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र अंतर्गत रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ का निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। सभी नोडल पदाधिकारी रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बूथ पर किए गए जांच कार्य से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपायुक्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग बूथ पर प्रतिदिन नियमित अंतराल पर सफाई एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था संबंधित सम्बन्धित नगर निकाय के द्वारा किया जाएगा।जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगाघबराएं नही, घरों में रहेंमास्क एवम सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंयाद रहे दवाई भी कड़ाई भी

Most Popular

Recent Comments