13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiउपायुक्त रांची ने किया शहर के विभिन्न कंटेन्मेंट ज़ोन का दौरा

उपायुक्त रांची ने किया शहर के विभिन्न कंटेन्मेंट ज़ोन का दौरा

रांची – शनिवार को उपायुक्त श्री छवि रंजन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मार्क किए गए कंटेन्मेंट ज़ोन का औचक दौरा किया। इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची श्री लोकेश मिश्रा भी उनके साथ उपस्थित थे। उपायुक्त ने लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र एवं डोरंडा थाना क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों का मुआयना किया। लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र स्थित कंटेन्मेंट ज़ोन का भौतिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्थिति का पूर्ण जायजा लिया। साथ ही स्थानीय लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने एवं बिना मास्क घूमने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का निदेश दिया।*लोअर बाज़ार का मुआयना करने के पश्चात एनुल लॉज का औचक निरीक्षण*लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र का मुआयना करने के पश्चता उपायुक्त श्री छवि रंजन डोरंडा थाना क्षेत्र के एनुल लॉज स्थित कंटेन्मेंट ज़ोन का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने इंसिडेंट कमांडर से वस्तु स्थिति का जायज़ा लिया, साथ ही स्थानीय लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की। उन्होंने कहा, “इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र स्थित कंटेन्मेंट ज़ोन का समय-समय पर मुआयना करते रहें साथ ही आस-पास बिना वजह घूमने या जमा होने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें।”कंटेन्मेंट ज़ोन के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त, रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि, “मेरा सभी से अपील है कि कृपया बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें। साथ ही, अपने बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बिना मास्क कोई भी घर से बाहर ना निकले अन्यथा जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।”*कोविड के सिम्पटम दिखे तो तुरंत करवाएं जांच: उपायुक्त*उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा, जिलाभर के सभी लोगों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आपके अंदर कोविड के सिम्पटम दिखाई दे रहे हों तो जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं। साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक अपने घरों से बाहर ना निकलें। अगर संभव हो तो अपने घर के अंदर भी लोगों से कम से कम मेल जोल रखें।

Most Popular

Recent Comments