बोकारो :- कोरोना की जाँच हेतु लिए जा रहे सैम्पल कलेक्शन में हो रही दिक्कतों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आज दिनांक 18 जुलाई, 2020 को सदर अस्पताल बोकारो के सभागार में सिविल सर्जन बोकारो डॉ अशोक कुमार पाठक एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशिप्रकाश सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में की गई।■ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा-अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशिप्रकाश सिंह ने बताया कि सैंपल कलेक्शन में आ रही दिक्कत एवं डेटा प्रबन्धन में कई तरह की समस्या सामने आ रही थी। आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद इस व्यवस्था में कई बदलाव किये गए है, जिसका साफ असर आनेवाले दिनों में दिखने लगेगा।गौरतलब है कि जिले भर से सरकारी कर्मचारी सहित आमलोग कोरोना जाँच हेतु अपना सैंपल देने सदर अस्पताल पहुँचते है, तो यहाँ का नज़ारा कुछ अफरातफरी वाला नज़र आता है, किस विभाग के लोग कहाँ सैंपल देगे किसी को कोई समुचित जानकारी नही होती है। ऐसे में लोग अस्पताल में इधर से उधर दौड़ लगाते रहते है, ऐसे में ज़ाहिर है कि संक्रमण का खतरा दुगना हो जाता है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने आज ये समीक्षा बैठक कर व्यवस्था बदलने पर एकमत हुए है।बैठक के दौरान उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ रेणु भारती सहित अन्य डॉक्टर व कर्मी उपस्थित थे।