38.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - 18+ के लिए अब वॉक-इन वैक्सिनेशन,बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा टीका

पलामू – 18+ के लिए अब वॉक-इन वैक्सिनेशन,बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा टीका

जिले में वैक्सिनेशन को सुलभ बनाने को लेकर कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है।इसी कड़ी में अब पलामू जिला अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 18+ उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सिनेशन के लिए वॉक-इन सुविधा शुरू हो रही है।बिना रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुकिंग के भी लोग सेंटर्स में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।इस संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों एवं जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है एवं वे लोग टीका लेने की इच्छा रखते हैं वैसे लोगों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में टीका के लिए रजिस्ट्रेशन करायें है उनको पूर्व की तरह ही टीका दिया जायेगा लेकिन जो लोग किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं,वैसे लोग अपना आधार कार्ड,मोबाइल नो लेकर अपने नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।उन्होंने सभी लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की।

Most Popular

Recent Comments