मसलिया प्रखंड में कोविडरोधी टीका हेतु विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुमका विधायक श्री बसंत सोरेन उपस्थिति थे।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी। इस अवसर पर विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक बनकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना के टीका का के बारे में जानकारी पहुंचाने का कार्य करें।वर्तमान समय मे टीका ही अपने जीवन को बचाने का एक विकल्प है।कहा कि आपने अपनी सरकार बनाई है ताकि आपके हर समस्या के दौरान वह आपके बीच खड़ा रहे आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। इस महामारी के दौर में आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो आप तक हर जरूरी सुविधाएं सेवाएं पहुंचाई जाए इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। सरकार योजनाबद्ध तरीके से हर जरूरी सुख सुविधाएं आप तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।आपकी हर चिंताओं का सरकार को ख्याल है।उन्होंने कहा कि आज जब कोरोना के वैक्सीन की मांग हर तरफ है उस बीच आपको ससमय वैक्सीन लगे इसे ध्यान में रखते हुए आपका मुख्यमंत्री हर विपिरित परिस्थिति को दूर करते हुए आपके लिए वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं तहे दिल से जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।जिन्होंने बेहतर ढंग से अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया है।कहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया है और यह संकल्प आपके सहयोग से ही पूरा होगा।आप सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य ले।राज्य ही नहीं पूरे देश में जिला एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हो,इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। सभी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।सभी के सहयोग से कोरोना के विरुद्ध जंग को हम अवश्य जीतेंगे।कहा कि रांगा पंचायत में 85 प्रतिशत लोग वैक्सीन ले चुके है।यह निश्चित रूप से सराहनीय है। *विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि सबसे पहले जिस पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य 85 प्रतिशत पूरा कर लिया जायेगा।उस पंचायत को विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए जाएंगे जिससे विकास के कार्य पंचायत में किया जा सके।कहा कि जिला प्रशासन भी विकास कार्य मे सहयोग करें ताकि पंचायत का समग्र विकास किया जा सके।* इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि टीका लेने वाले सुराक्षित है। टीका लेने वाले व्यक्ति पर कोरोना का असर नहीं पड़ता है अगर किसी कारणवश वे संक्रमित भी हो जाते हैं तो जान जाने का खतरा नहीं के बराबर होता है तथा वे तुरंत स्वस्थ भी हो जाते हैं।ग्रामीण इलाक़ों में टीका के अफवाह को सुनकर लोग टीका नही लेते हैं।उन्होंने आमजनों से अपील किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।लोग कहते हैं मैंने अपनी ज़िंदगी जी लिया अब मुझे टीका की जरूरत नहीं है।कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है।संक्रमण की चैन को तोडने का टीका ही एक महत्वपूर्ण हथियार है।अपने लिए अपने बच्चों तथा अपने समाज के लिए टीका अवश्य लें ताकि आपके वजह से कोई और व्यक्ति संक्रमित नहीं हो।कहा कि टीका पूरी तरह से सुराक्षित एवं प्रभावी है।टीका लेने से कोरोना से लड़ने की क्षमता हमारे शरीर के भीतर बढ़ जाती है।अपना निर्णय लें खुद से लें।किसी भी असामाजिक तत्वों की बातों पर नहीं आये।टीका कोरोना के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच है।जो आपको कोरोना से बचाता है।कहा कि सभी लोग टीका लेंगे तभी वह दिन दुबारा आयेगा जब सभी बिना मास्क के घूमेंगे।स्थिति सामान्य होने पर ही विकास के कार्य मे तेजी आएगा।मुझे विश्वास है आप सभी टीका लेंगे और यह प्रखंड राज्य में शत प्रतिशत टीका लेने वाला राज्य बनेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि टीका से डरें नहीं, टीका से भागें नहीं।अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लें।टीका कोरोना से आपको सुरक्षा कवच प्रदान करता है।आने वाले दिनों में कोरोना ऐसे लोगों के लिए घातक।साबित होगा जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया है।उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि अपनी बारी आने पर टीका केंद्र पहुंचकर टीका अवश्य ले तथा अपने आसपास के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें।एक बेहतर जीवन की कल्पना तभी की जा सकती है जब आप जीवित हो। आज जब चारों ओर कोरोना से मृत्यु होने की खबरें सुनाई देती है उस बीच टीका ही आपके जीवन को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करता है।सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए निःशुल्क टीका उपलब्ध कराया है।कोविड का संक्रमण थमा है गया नहीं है।अभी भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान लाभुक के बीच अतिथियों के द्वारा परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।