कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक तरफ जहां कई स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक लोग सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर काम कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ झारखंड सरकार और जिला प्रशासन को कोरोना के खिलाफ इस जंग में सखी मंडल की महिलाओं का भी साथ मिला है।कोरोना के विरुद्ध जंग में महिलाएं भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं।मास्क और सैनिटाइजर की कमी को पूरा करने के साथ साथ लोगों को जागरूक करते हुए टीका दिलवाने की कार्य में भी सखी मंडल की महिलाएं अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।इसी क्रम में रानेश्वर प्रखंड के असनबानी एवं मुर्गाबानी गावों में सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली गई।जाना है भाई जाना है सभी को टीका केंद्र जाना है,अगर चाहते हो जीना तो सबसे पहले टीका लगाना,जागो भैया जागो बहना सबसे पहले टीका लगाना जैसे नारों के साथ महिलाओं ने आसनबनी पंचायत भवन से मेन रोड होते हुए बजरंग बली मंदिर एवं चापुड़िया रोड,कुम्हारपाड़ा, केवटपाड़ा तक लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।