उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने दिनांक 16 जून को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके प्रखंड अंतर्गत संचालित विकास के योजनाओं में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया था जिसके बाद तरहंसी बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार को प्रखंड के कई पंचायतों में संचालित विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया।आम बागवानी के गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण करने बाइक से पहुंचे बीडीओबीडीओ सच्चिदानंद महतो ने शनिवार को बाइक से नवगढ़ पंचायत अंतर्गत खेचड़िया एवं नावा गांव में आम बागवानी के गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव एवं जेएसएलपीएस के प्रतिनिधियों को कल तक गड्ढा खुदाई के कार्य को पूर्ण करने की बात कही साथ ही स्थल पर अच्छे ढंग से घेराबंदी करने की हिदायत दी।इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लाभुकों से कहा कि जब यहां आम के पौधे लगाये जायेंगे तो उसकी देखभाल करने की पूरी जिम्मेवारी उनकी होगी।उन्होंने लाभुकों से पौधों की देखभाल अपने पुत्र की तरह करने की बात कही।श्री महतो ने कहा कि यह योजना आपको स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित होगा।इसी क्रम में बीडीओ ने नवगढ़ पंचायत अंतर्गत कूप निर्माण एवं दर्जनों लंबित आवास का भी जायजा लिया और जल्द कार्य करने का निर्देश दिया।