18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - नयी डीडीसी श्रीमती मेघा भारद्वाज ने दिया योगदान

पलामू – नयी डीडीसी श्रीमती मेघा भारद्वाज ने दिया योगदान

पलामू की नयी उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने मंगलवार को योगदान दिया।उन्होंने निवर्तमान डीडीसी शेखर जमुआर से समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रभार ग्रहण किया।मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ससमय पूरा किया जाएगा साथ ही विकास कार्य को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।वर्तमान परिस्थिति में कोविड-19 को लेकर सभी को सजग और सतर्क रहते हुए कार्यों का निष्पादन करना है।इस अवसर पर डीडीसी कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती मेघा भारद्वाज ने उपायुक्त शशि रंजन से मुलाकात की इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें नये पद पर योगदान करने पर शुभकामनाएं दी।ज्ञातव्य है कि इससे पहले श्रीमती मेघा भारद्वाज हजारीबाग में सदर एसडीओ के रूप में अपनी सेवा दे चुकी है इसके उपरांत वे योजना सह वित्त विभाग के वित्त प्रभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थी इसके पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती मेघा भारद्वाज को बीते सोमवार उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,जिला परिषद, पलामू के पद पर पदस्थापित गया।

Most Popular

Recent Comments