कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने जिलावासियों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। लोग किसी प्रकार की भ्रांति में न आएं। वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। *लोग अपने घर के समीप स्थित टीकाकरण केंद्रों में कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। जिले के 68 सेशन साइटों पर टीकाकरण कार्य जारी है।* सेशन साइटों पर तैनात वैक्सीनेटर एवं स्वास्थ्य कर्मी आपके सहोग के लिए तत्पर रहेंगे। इस बाबत सभी को निर्देश दे दिया गया है। *याद रहें वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कारगर हथियार है।*उपायुक्त श्री चौधरी ने कहा कि *कोविड टीकाकरण को लेकर अगर कोई अफवाह फैला रहा है या किसी तरह की गलत बातें कह रहा है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें।* आप जिला कंट्रोल रूम, स्थानीय थाना प्रभारी, बीडीओ/सीओ एवं किसी भी सरकारी कर्मी को सूचना दे सकते हैं। आपकी पहचान गुप्त रख जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।