जिले में शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार को *ईद-उल-अजहा (बकरीद)* का त्योहार संपन्न हुआ। लोगों ने उल्लास के साथ त्योहार मनाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए *लोगों ने संक्रमण सुरक्षा के एहतियात से अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की।* इसके बाद कुर्बानी और दावत का दौर चला। इस दौरान *शांति व्यवस्था कायम रख विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक संवेदनशील स्थान एवं मस्जिद व मंदिर में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे।* *पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहे और दिन भर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रहे।* सादे लिबास में भी पुलिस शहर में घूमते रहे। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी विशेष टीम निगरानी करती रही। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री चंदन झा* स्वयं सक्रिय रहकर मानिटरिंग कर सूचना लेते रहे। इस दौरान सूचना आदान-प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम भी क्रियाशील रही। दिन भर अधिकारी मुस्तैद रहे। *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा* ने जिला प्रशासन के सहयोग एवं शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न करने को ले समाज के लोगों को धन्यवाद दिया।