18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से किया अपील

बोकारो – सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से किया अपील

बोकारो – कोविड-19 संक्रमण के द्वितीय लहर के घटते क्रम को देखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर *जिला मुख्यालय में माह जुलाई 2021 से लेकर दिसंबर, 2021 तक के लिए अलग-अलग निर्धारित तिथियों पर दिव्यांगता जांच शिविर* का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को बाद में प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। शिविर की तिथि निर्धारित कर दी गई है। उक्त बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने दिया। उन्होंने बताया कि दिव्यांगो की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर उपायुक्त महोदय श्री कुलदीप चौधरी से इस संबंध में बात हुई, जिसमें उन्होंने दिव्यांगों की समस्या के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्हीं के निदेश पर इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। *कार्यक्रम के अनुसार पहला शिविर 29 जुलाई को, दूसरा शिविर 12 अगस्त, तीसरा शिविर 26 अगस्त, चौथा शिविर 16 सितंबर, पांचवा शिविर 30 सितंबर, छठा शिविर 28 अक्टूबर, सातवां शिविर 25 नवंबर, आठवा शिविर 16 दिसंबर एवं नौवां शिविर 30 दिसंबर 2021* को जिला मुख्यालय स्थित *सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में* दिव्यांग शिविर आयोजित किया जाएगा। जहां निर्धारित तिथि के अनुसार चिकित्सकों का दल उपस्थित रहेगा। *■ सिविल सर्जन ने बोकारो जिलेवासियों से किया अपील-*सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने जिलेवासियों से अपील किया कि जिला मुख्यालय में लगने वाले दिव्यांगता जांच शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर उक्त शिविर का लाभ ले, ताकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि *दिव्यांगता जांच हेतु सभी दिव्यांगजन अपना-अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, अंचल कार्यालय द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र एवं एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उक्त शिविरों में निर्धारित समय 11:00 बजे पहुंचे। साथ ही सभी दिव्यांगजन व उनके अभिभावक लोग मास्क व फेस कवर लगाकर ही उक्त शिविर में भाग ले।*

Most Popular

Recent Comments