15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - नगर निगम चास आम निर्वाचन को लेकर ईवीएम का फस्ट...

बोकारो – नगर निगम चास आम निर्वाचन को लेकर ईवीएम का फस्ट लेवल चेकिंग शुरू

नगर निगम चास के आम निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाले *ईवीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी)* बुधवार से शुरू हुआ। *सेक्टर थर्ड स्थित ईवीएम वेयर हाउस (बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल)* में इस कार्य को किया जा रहा है। *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीपर प्रताप सिंह शेखावत, जिल उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) श्री जेम्स सुरीन एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयर हाउस स्थित ईवीएम कक्ष का ताला खोला गया।* मौके पर *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने एफएलसी के लिए की गई सभी तैयारियों को देखा। उन्होंने अपर समाहर्ता एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी से निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा – निर्देश की जानकारी ली। द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि *कुल 1200 यूनिट का एफएलसी होगा। जिसमें 800 बैलेट एवं 400 कंट्रोल यूनिट* है। कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त मार्ग – दर्शन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे। किसी भी तरह की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। *उन्होंने ईवीएम मशीन को वेयर हाउस से एफएलसी टेबल ले जाने वाले मजदूरों की पूरी विवरणी रखने एवं सभी संबंधितों का परिचय पत्र जारी करने को कहा। कहा कि बिना परिचय पत्र का कोई भी एफएलसी कक्ष व वेयर हाउस परिसर में नहीं प्रवेश करेगा।* जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एफएलसी कार्य के लिए *निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त ईसीआइएल तकनीशियनों से भी ईवीएम के बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट की चेकिंग व सिलिंग* की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। *मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राज शेखर, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, श्री गुफरान अहमद, भाजपा से श्री संजय त्यागी, कांग्रेस पार्टी से मो. समीउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments