उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के ब्लॉक ‘ए’ में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई।इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के युवा क्लबों की गतिविधियों सहित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में नेहरू युवा केंद्र के अहम भूमिका: उपायुक्तबैठक में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने,युवा क्लबों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें सक्रिय और सशक्त बनाने की बात कही।उन्होंने कहा कि आज गांवों में ही सैकड़ों रोजगार की संभावनाएं हैं,जरूरत बस इस बात की है कि उन्हें अपनाया जाए।उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव में भी नेहरू युवा केंद्र के अहम भूमिका है।उन्होंने नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं से अपने -अपने स्तर पर सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने को लेकर प्रत्येक प्रखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने की बात कही।बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र के 44 वालंटियर सक्रिय हैं।इसके साथ ही जिले में 400 से अधिक यूथ क्लबों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाते हैं।जिनका मुख्य उद्देय युवाओं को कौशल विकास की तरफ मोड़ना है।युवाओं को कॅरियर के लिए शिक्षा के साथ ही खेल,संस्कृति विकास के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।बैठक में नेहरू युवा केंद्र सलाहकार समिति से जुड़े सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए।बैठक में इनकी रही उपस्थितिनेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक में उपायुक्त शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर मेघा भारद्वाज, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक पवन कुमार सहित सलाहकार समिति की सभी सदस्य उपस्थित थे।इधर ,गुरुवार सुबह को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से ऑनलाइन वेबिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें पलामू के संसद बीडी राम एवं उपायुक्त शशि रंजन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।इस वेबिनार में कोरोना के दौरान वेस्ट मैनेजमेंट को कैसे बेहतर तरीके से प्रबंधन करना चाहिए इसपर विस्तार रूप से चर्चा की गयी।