महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला तथा प्रखंड स्तर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा दीदी बगिया में इमारती पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चैनपुर प्रखंड के बभण्डी पंचायत में भी दीदी बगिया योजना चलाया जा रहा है, जिसका अवलोकन करने आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज चैनपुर पहुंची।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बभण्डी पंचायत की सुनीता देवी के दीदी बगिया का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दीदी बगिया से इमारती पौधा प्राप्त कर अविलंब बिरसा ग्राम योजना में पौधारोपण कराएं। साथ ही साथ उन्होंने दीदी बगिया के लाभुक को भुगतान की नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जेएसएलपीएस के कर्मियों को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी तथा लाभुकों के बीच एमओयू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से प्राकृतिक संसाधनों के संवर्धन के साथ-साथ आजीविका का भी स्थाई स्रोत का सृजन किया जा रहा है, जिससे लोगों को पलायन ना करना पड़े।उन्होंने कहा कि दीदी बगिया शुरू होने से महिलाएं आत्मनिर्भर होने के अलावा ग्रामीण विकास विभाग को दूसरी एजेंसी से पौधारोपण के लिए पौधा नहीं खरीदना पड़ेगा। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत नर्सरी में तैयार पौधों का ही उपयोग किया जाएगा। दीदी बगिया योजना के अंतर्गत जिस अवधि तक नर्सरी उद्यमी को वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है। उस अवधि तक दीदी बगिया में उत्पादित इमारती पौधों को सर्वप्रथम मनरेगा योजना हेतु क्रय किया जाएगा। वर्तमान में पलामू जिले में 26 लाभुक दीदी बगिया योजना से जुड़े हुए हैं।