उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार ने घर जाकर तत्काल उपलब्ध कराया 50 किलो अनाज* – *पीएच कार्ड को अंत्योदय कार्ड में किया परिवर्तित, विधवा बेटी के लिए अलग से राशन कार्ड निर्माण की कार्रवाई का दिया निर्देश* – *अमूल्य साहिस को झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा वृद्ध पेंशन योजना से किया गया है अच्छादित, इसी माह से पेंशन मिलना हुआ शुरू* *सोशल मीडिया* के माध्यम से रविवार को *चास प्रखंड के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत अगर दहागांव के 65 वर्षीय अमूल्य साहिस* के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत *उन्हें प्रशासनिक मदद पहुंचाई गई।* *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* के निर्देश पर *जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार* ने उनके घर पहुंच उन्हें तत्काल *50 किलो अनाज* उपलब्ध कराया। साथ ही पूर्व में *खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्गत पीएच कार्ड* को *अंत्योदय कार्ड में परिवर्तित* किया। महज कुछ घंटों में विभाग द्वारा *अमूल्य साहिस को अंत्योदय कार्ड जारी कर दिया गया।* मौके पर *जिला आपूर्ति पदाधिकारी* ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें अनाज की किसी तरह की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी। अब उन्हें *प्रतिमाह अंत्योदय योजना के तहत 35 किलो एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 15 किलो कुल 50 किलो अनाज* जन वितरण प्रणाली दुकान से प्राप्त होगा। आपूर्ति पदाधिकारी ने उनकी विधवा बेटी को अलग से राशन कार्ड जारी करने के लिए *विपणन पदाधिकारी (एम ओ)* को कागजी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया। वहीं, *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने *बीडीओ चास श्री मिथिलेश कुमार* को पीड़ित परिवार के यहां जाकर सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से आच्छादित करने का कार्रवाई करने का निर्देश दिया। *अमूल्य साहिस* को पिछले माह ही *झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा वृद्ध पेंशन योजना* से अच्छादित किया गया है। उन्हें इसी माह से पेंशन मिलना शुरू हो गया है। *उनके बैंक खाते में पेंशन राशि 07 अगस्त को हस्तांतरित* हुई है । पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करने को प्रयासरत है।