18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - अमूल्य साहिस को मिली प्रशासनिक मदद, डीएसओ पहुंचे घर

बोकारो – अमूल्य साहिस को मिली प्रशासनिक मदद, डीएसओ पहुंचे घर

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार ने घर जाकर तत्काल उपलब्ध कराया 50 किलो अनाज* – *पीएच कार्ड को अंत्योदय कार्ड में किया परिवर्तित, विधवा बेटी के लिए अलग से राशन कार्ड निर्माण की कार्रवाई का दिया निर्देश* – *अमूल्य साहिस को झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा वृद्ध पेंशन योजना से किया गया है अच्छादित, इसी माह से पेंशन मिलना हुआ शुरू* *सोशल मीडिया* के माध्यम से रविवार को *चास प्रखंड के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत अगर दहागांव के 65 वर्षीय अमूल्य साहिस* के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत *उन्हें प्रशासनिक मदद पहुंचाई गई।* *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* के निर्देश पर *जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार* ने उनके घर पहुंच उन्हें तत्काल *50 किलो अनाज* उपलब्ध कराया। साथ ही पूर्व में *खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्गत पीएच कार्ड* को *अंत्योदय कार्ड में परिवर्तित* किया। महज कुछ घंटों में विभाग द्वारा *अमूल्य साहिस को अंत्योदय कार्ड जारी कर दिया गया।* मौके पर *जिला आपूर्ति पदाधिकारी* ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें अनाज की किसी तरह की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी। अब उन्हें *प्रतिमाह अंत्योदय योजना के तहत 35 किलो एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 15 किलो कुल 50 किलो अनाज* जन वितरण प्रणाली दुकान से प्राप्त होगा। आपूर्ति पदाधिकारी ने उनकी विधवा बेटी को अलग से राशन कार्ड जारी करने के लिए *विपणन पदाधिकारी (एम ओ)* को कागजी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया। वहीं, *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने *बीडीओ चास श्री मिथिलेश कुमार* को पीड़ित परिवार के यहां जाकर सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से आच्छादित करने का कार्रवाई करने का निर्देश दिया। *अमूल्य साहिस* को पिछले माह ही *झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा वृद्ध पेंशन योजना* से अच्छादित किया गया है। उन्हें इसी माह से पेंशन मिलना शुरू हो गया है। *उनके बैंक खाते में पेंशन राशि 07 अगस्त को हस्तांतरित* हुई है । पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करने को प्रयासरत है।

Most Popular

Recent Comments