अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (एसडीओ) श्री अनंत कुमार एवं अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो* ने गुरुवार को *गोमिया प्रखंड के महुआटाड़ क्षेत्र के विभिन्न क्रशर मिलों* का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में क्रशर संचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी कर क्रशर मिलों के संचालन को लेकर द्वय पदाधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की। पदाधिकारियों ने मौके पर ही *दो क्रशर मिलों को सील* कर दिया। जिन क्रशर मिलों पर कार्रवाई की गई है उनके नाम *जय बजरंग स्टोन एवं लुगु स्टोन* है। साथ ही क्रशर संचालकों को जरूरी सभी दस्तावेज कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* की अध्यक्षता में *जिला खनन टास्क फोर्स* की बैठक हुई थी। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न क्रशर मिलों का औचक निरीक्षण कर सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया था। मौके पर द्वय पदाधिकारियों के साथ पुलिस जवान व अन्य उपस्थित थे।