13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची - बाजारों में इस बार सजेगा एसएचजी की महिलाओं के हाथों...

रांची – बाजारों में इस बार सजेगा एसएचजी की महिलाओं के हाथों से तैयार पेड़किया व गुजिया।

स्वयं सहायता समूह (#SHG) की महिलाओं के हुनर को नई पहचान दिलाने व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने नई पहल की है। इस नई पहल के तहत उनके हाथों से तैयार उत्पाद को बाजार में #सोन_चिरैया के ब्रांड नेम से लांच किया जा रहा है। इसकी शुरुआत तीज के पावन त्योहार से पहले #पेड़किया व गुजिया के रूप में बाजार में पेश कर की गई है जो राजधानी रांची में विभिन्न स्टॉल पर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। गौरतलब है कि इस उत्पाद का ब्रांड नेम ‘सोन चिरैया’ केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिया गया है। बहरहाल, पेड़किया व #गुजिया की होम डिलिवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध करानें के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप्प नंबर 7766817777 पर 24 घंटे पहले मैसेज अथवा कॉल कर के ऑर्डर कर सकता है।

Most Popular

Recent Comments