खलारी – कलाकार एकता मंच खलारी की ओर से हिंदी गीतों का गायन प्रतियोगिता स्टार आइडल का आयोजन किया जा रहा है. जिसका ऑडिशन ऑनलाइन के माध्यम से होगा. प्रतिभागियों को अपना गाना म्यूजिक ट्रैक पर रिकॉर्ड करके वीडियो के साथ व्हाट्सएप नंबर 94313 92985 या 7250 91 0508 पर भेजना होगा. 25 अगस्त तक आखरी ऑडिशन लिया जाएगा . जिसमें 20 प्रतिभागियों का शॉर्टलिस्ट चयन किया जाएगा. इन 20 प्रतिभागियों के बीच 5 सितंबर को खलारी में लाइव गायन प्रतियोगिता कराई जाएगी. जिसमें पहला स्थान लाने वाले विजेता को 5,000 नगद सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी जाएगी. वही दूसरे स्थान के लिए 3000 और तीसरे स्थान के लिए दो हजार नगद और सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी जाएगी. इसके अलावा पांच प्रतिभाशाली लोगों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जज की भूमिका में संगीत क्षेत्र के दिग्गज और प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे. विजेताओं को एक हिंदी एल्बम में गाने का सुनहरा मौका भी दिया जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि इस प्रतियोगिता के लिए किसी भी प्रतिभागी को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. अधिक जानकारी के लिए 94313 92985 या 7250 91 0508 पर संपर्क किया जा सकता है.