बोकारो: उपायुक्त श्री राजेश सिंह के दिशा निर्देश पर बोकारो जिला में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने को लेकर विशेष अभियान विगत 19 जुलाई 2020 से चलाया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह तथा अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो-तेनुघाट श्री नितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों दुकानदारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के माध्यम से कार्रवाई की। अब तक बोकारो जिला में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने तथा मास्क नहीं पहने पर बोकारो जिला में 60 दुकानदारों को नोटिस देते हुए उनके दुकानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया। प्रखंड वार दुकानों की सील की गई सूची निम्नवत है:-गोमिया-15जरीडीह-09बेरमो-15पेटरवार-04नावाडीह-01चास तथा चंदनकियारी-15