14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं का कराया गया गोद...

पलामू – पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं का कराया गया गोद भराई का रस्म

पोषण माह को लेकर जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को सहायक समाहर्ता सह नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष अग्रावल के पहल पर नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखंड कार्यालय में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 7 महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गयीकार्यक्रम में सहायक समाहर्ता श्री अग्रवाल एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लक्ष्मी भारतीय द्वारा कुल 7 गर्भवतियों की गोद भराई की रस्म पूरी की गयी।इसमें गर्भवतियों को सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ जैसे अनाज, दूध,फल, दाल,हरी साग पीली सब्जियां व अन्य चीजें दी गयीं। कार्यक्रम के दौरान चुनरी ओढ़ाकर परंपरागत तौर से टीका लगा कर महिला की गोदभराई की रस्म पूरी हुई।वहीं गर्भावस्था के दौरान आहार के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके तहत महिलाओं को बताया गया कि भोजन दिन में तीन बार और डेढ़ गुना ज्यादा खाने के बारे में बताया गया। दिन में कम से कम 10 घण्टे की नींद लेने और कोई भी भारी वस्तु न उठाने की भी जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में कुल 5 शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता ने कुल 5 शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया।मौके पर श्री अग्रावल ने कहा कि ऊपरी आहार से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास तेजी से होता है।उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने पर जोर दिया कहा कि गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक आहार लेने से शिशु स्वस्थ्य होता है।उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की बात कही ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments