13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - गुड प्रैक्टिसेज,ससमय डिजिटल पैमेंट करने को मिला सम्मान

बोकारो – गुड प्रैक्टिसेज,ससमय डिजिटल पैमेंट करने को मिला सम्मान

एक बार फिर बोकारो ने सूबे में अपना मान बढ़ाया है। *झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसलपीएस)* की जिला इकाई ने वरीय पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन/दिशा – निर्देशन में गुड प्रैक्टिसेज कर सूबे में एक अलग पहचान बनाई है। बुधवार को इसी को लेकर राज्य स्तरीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह में *जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती अनिता करकेट्टा को प्रशस्ति पत्र* देकर सम्मानित किया गया।यह प्रशस्ति पत्र बोकारो इकाई द्वारा बेहतर कार्य कुशलता,ससमय लेन देन की राशि का डिजिटल पेमेंट, दायित्वों के निष्पादन आदि को लेकर *जेएसएलपीएस की सीईओ श्रीमती नैंसी सहाय* ने बुधवार शाम प्रोजेक्ट भवन रांची स्थित सभागार में आयोजित *राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोकारो को अर्ध वार्षिक रैंकिंग में प्रथम रैंकिंग अर्जित* करने के लिए दिया। मौके पर *ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री मनीष कुमार, जोहार परियोजना के निदेशक* समेत अन्य उपस्थित थे। *उपायुक्त ने पूरी टीम को दी बधाई* जेएसएलपीएस की जिला इकाई के सभी टीम सदस्यों को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। कहा कि टीम आगे भी ऐसे कार्यों को जारी रखें। विभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों से समय समय पर जो दिशा – निर्देश प्राप्त होता है उसका अनुपालन करें।

Most Popular

Recent Comments