13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - डीसी – एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

बोकारो – डीसी – एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

अस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बुधवार को *भगवान भास्कर के संध्या अर्घ्य* के अवसर पर *डीसी श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन झा* ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर *एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात, सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन* समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। द्वय पदाधिकारियों ने क्रम वार *सेक्टर पांच स्थित छठ घाट, चास स्थित गरगा पुल, कुलिंग पांड, सोलाहडीह आदि छठ घाटों का निरीक्षण* किया। मौके पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति की जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने घाटों पर तैनात एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रहने को कहा। एनडीआरएफ टीम द्वारा बड़े घाटों के किनारे लगातार गस्ती किया जा रहा है। *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन झा ने गरगा स्थित छठ घाट पर भगवान भास्कर को नमन कर जिला,राज्य व देश की प्रगति के लिए प्रार्थना किया।* इस अवसर पर *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि छठ व्रतियों को कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी घाटों की साफ – सफाई, प्रकाश की समूचित व्यवस्था की है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतिहातन कदम उठाएं गए हैं। *घाटों पर एनडीआरएफ/गोताखोरों की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी मुस्तैद हैं। जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Most Popular

Recent Comments