18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

पलामू – फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी लोग इमानदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करें। मतदाता सूची को शुद्ध करना सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें, ताकि पलामू प्रमंडल के सार-साथ राज्य एवं देश का मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार हो सके। यह बातें मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे आज फील्ड वेरिफिकेशन कर फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 की अवधि में पलामू में प्राप्त एवं निष्पादित प्रपत्रों की जांच एवं पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों हेतु आयोजित विशेष कैंप का निरीक्षण कर रहे थे। मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त ने पलामू जिले के 75-पांकी विधानसभा क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय ओरिया के मतदान केंद्र संख्या-147 एवं राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सगालिम, पांकी के मतदान केंद्र संख्या 219 एवं प्राथमिक विघालय, भरी स्थित मतदान केन्द्र संख्या 220 में पहुंचकर दिव्यांगजनों हेतु आयोजित विशेष कैंप का निरीक्षण किया एवं फील्ड वेरिफिकेशन कर फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 की अवधि में प्राप्त प्रपत्रों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से निष्पादित प्रपत्रों की जांच की। फील्ड वेरिफिकेशन के तहत जांच के दौरान मतदाता सूची प्रेक्षक- सह- आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- अंचल अधिकारी को पूरी मुस्तैदी के साथ पुनरीक्षण कार्य करवाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बीएलओ के द्वारा किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं की जाए। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने, नाम हटाने, मतदाता सूची में सुधार करने, एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानांतरित करने को लेकर उससे संबंधित अलग-अलग प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं। संबंधित प्रपत्र में ही आवेदन करायें, ताकि योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके। आयुक्त ने प्राप्त आवेदनों को लेकर मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ एवं आवेदकों से बातचीत कर उनके कारणों एवं समस्याओं को जाना। आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार करना सभी की जिम्मेदारी है। बीएलओ स्थानीय लोगों को जानते हैं, इसलिए गड़बड़ियां नहीं होने दें। आवेदक द्वारा ठीक से आवेदन करायें। उन्होंने कहा कि आवेदन में बीएलओ को कॉमेंट लिखने का स्थान दिया गया है, उसे रिक्त नहीं छोड़े। आवेदक के उचित कारणों को लिखते हुए फॉर्म संग्रह करें, ताकि यह पता चल सके कि कि किस कारण से आवेदक का फॉर्म रिजेक्ट या स्वीकृत किया गया है। मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त जटा शंकर चौधरी द्वारा जांच के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह- नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, 75-पांकी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. शब्बीर अहमद के अलावा राजकीयकृत मध्य विघालय ओरिया स्थित मतदान केन्द्र पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-सदर अंचल अधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, बीएलओ सुसमा कुमारी तथा राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विघालय सगालिम एवं प्राथमिक विघालय भरी में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-पांकी के अंचल अधिकारी निर्भय कुमार, बीएलओ रेणु देवी, श्यामा देवी एवं आवेदक उपस्थित थे। जिला निर्वाचन कार्यालय के शशि मोहन सिंह एवं चितरंजन दुबे ने तकनीकी सहयोग किया। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2022 की शुरुआत की गई है। यह कार्यक्रम 1 नवंबर से शुरू हुई है, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने, नाम हटाने, मतदाता सूची में सुधार करने एवं एक ही विधानसभा अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरित करने आदि से संबंधित दावा/आपत्ति से संबंधित प्रपत्र प्राप्त की जा रही है। इसके तहत आज 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के निबंधन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग मतदाताओं के निबंधन हेतु कार्रवाई की गयी। इसके अलावा 27 नवंबर एवं 28 नवंबर को भी सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने मतदान केंद्र पर बीएलओ को सीधे प्रपत्र जमा कर सकेंगे।

Most Popular

Recent Comments