रांची: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए और अस्पताल में बेड की कमी के बाद मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने अब बैंक्विट हॉल और होटलों को कोविड वार्ड के रूप में तैयार किया है. अब मरीज को यहां रखा भी जा रहा लेकिन इसके लिए लोगों को तय शुल्क देना होगा.इसके तहत रांची स्टेशन रोड के कई होटल और आईटीआई बस स्टैंड के निकट स्थित आमंत्रण बैंक्विट हॉल के पास कमरों में 45 बेड कोविड-19 सेंटर के रूप में तैयार किया गया है. स्टेशन रोड के लिए गुरु नानक अस्पताल और आमंत्रण बैंक्विट हॉल के लिए देवकमल अस्पताल से जिला प्रशासन ने करार किया है.बिना लक्षण वाले मरीजों का यहां इलाज अब शुरू भी कर दिया गया है इन कोविड केयर सेंटर में निजी अस्पतालों की ओर से डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था की गई है. पूरे वार्ड की मॉनिटरिंग जिला प्रशासन करेगा. यहां इलाज करा रहे मरीजों में कोरोनावायरस के भरने पर उसे तत्काल को भी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. होटल में इलाज कराने वाले मरीज को प्रति दिन 35 खर्च करने होंगे इसमें भोजन दूध और दवा की कीमत शामिल है मरीजों को होटलों में 7 से 10 दिनों तक रुकना पड़ सकता है.आईटीआई बस स्टैंड स्थित आमंत्रण बैंकट हॉल को कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां के दो हॉल और 5 कमरों में बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जा रहा है. यहां के नजदीकी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम जिला प्रशासन की निगरानी में मरीजों का इलाज कर रहा है.रांची के एसडीएम लोकेश मिश्रा ने बताया कि ऐसा प्रशासन ने लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए निर्णय लिया है ताकि किसी को भी इलाज में दिक्कत ना हो और अब यहां बेहतर सुविधा लोगों को मिल भी रहा है। न्यूज़ सोर्स जोहर न्यूज़ रांची