12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessराज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

राज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने बालीडीह स्थित डालमिया सीमेंट भारत प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी इकाई (यूनिट- 2) का किया शिलान्यास – राज्य सरकार ने डालमिया सीमेंट संयंत्र विस्तारीकरण के लिए कंपनी को उपलब्ध कराई है 16 एकड़ जमीन – औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार की पहल को मिला मुकाम, नए संयंत्र से सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार – मुख्यमंत्री ने कहा- नई उद्योग नीति को औद्योगिक घरानों की मिल रही सराहना, राज्य में उद्योग लगाने की जता रहे हैं इच्छा – राज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री – सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं, इसी इरादे के साथ काम कर रही सरकार, सरकारी या निजी योजना, उसे अपना समझें, तभी राज्य और राज्यवासियो को होगा फायदाराज्य में ज्यादा से ज्यादा पूंजी निवेश हो, यह सरकार की विशेष प्राथमिकता है। इसके लिए एक बेहतर और उम्दा झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति- 2021 बनाई गई है। औद्योगिक घराने इस राज्य में उद्योग लगाने के लिए आगे आएं, सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी। *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन* सोमवार को बोकारो के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में डालमिया सीमेंट भारत प्राइवेट लिमिटेड संयंत्र की दूसरी इकाई का शिलान्यास करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में यहां कई और बड़े उद्योग लगेंगे, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। *कोरोना महामारी के मध्य कार्य योजना को पहनाया अमलीजामा* मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार के गठन के कुछ ही महीने हुए थे कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया। लॉकडाउन लगा और लोग अपने घरों में कैद हो गए। व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी थी। इन सब के बीच हमारी सरकार जीवन और जीविका को लेकर लगातार चिंतन मंथन करती रही। वक्त के साथ झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति- 2021 कार्य योजना बनाई और उसे लांच किया। जिसका फायदा कोरोना काल में तो लोगों को हुआ और आज भी हो रहा है। हालांकि, खतरा अभी भी नहीं टाला है, फिर भी जीवन के सामान्य होने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं । *राज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने को कार्यरत* माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है। इसी सोच के साथ सरकार ने औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की है। नई उद्योग नीति बनाई गई ।अपनी नीतियो और उद्देश्यों को व्यापार जगत के सामने रख रहे हैं। उद्योगपतियों ने हमारी नीति को सराहा और यहां उद्योग लगाने की इच्छा जता रहे हैं। इसी क्रम में डालमिया समूह ने सीमेंट फैक्ट्री के लिए कदम बढ़ाया और उद्योग विभाग के साथ एमओयू किया। सरकार ने अपना वादा निभाया और डालमिया समूह ने अपना वादा निभा रही है। इसका निश्चित तौर पर राज्य और राज्य वासियों को फायदा होगा । हम विश्वास दिलाते हैं कि राज्य में स्थापित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री को देश के अग्रणी सीमेंट उत्पादक फैक्ट्रियों में शामिल करने में पूरा सहयोग करेंगे।*अगर जमीन दिया है तो उद्योग लगाएं* माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर औद्योगिक घरानों को सरकार जमीन देती है तो वे इसका इस्तेमाल उद्योग लगाने में करें। इसे खाली या अतिक्रमण नहीं होने दें। क्योंकि, बहुत ही उम्मीदों के साथ यहां के रैयतों, गरीबों किसानों और जरूरतमंदों ने अपनी जमीन दी है, ताकि उन्हें रोजगार के साथ सशक्त होने का अवसर मिल सके ।*वापस लानी है बोकारो इस्पात कारखाना की पुरानी प्रतिष्ठा* माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो इस्पात कारखाना एक समय एशिया का सबसे बड़ा कारखाना हुआ करता था । लेकिन, आज स्थिति विपरीत है। हालांकि, यह सार्वजनिक उपक्रम है, लेकिन इसकी पुरानी प्रतिष्ठा फिर से वापस लाने को हमारी सरकार हर संभव सहयोग करने को तैयार है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी योजना चाहे वह सरकारी अथवा निजी क्षेत्र की हो, उसे हमें अपना समझने की जरूरत है ताकि उसका फायदा राज्य एवं राज्य वासियों को मिल सके।*संयंत्र की दूसरी इकाई स्थापित करने पर खर्च होंगे 567 करोड़ रुपए* राज्य सरकार ने बोकारो जिला के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र विस्तारीकरण परियोजना के लिए कुल 16 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है । यहां पहले से स्थापित डालमिया सीमेंट भारत प्राइवेट लिमिटेड की उत्पादन क्षमता 3.7 मिलियन टन प्रति वर्ष है। नई इकाई के चालू होने पर वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 6.2 मिलियन टन हो जाएगी। इसके लिए कंपनी 567 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उल्लेखनीय हो कि, झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति- 2021 के तहत इस वर्ष अगस्त में नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड और उद्योग विभाग के बीच सीमेंट संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू हुआ था।*सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती हैः मंत्री* इस अवसर पर उपस्थित *माननीय मंत्री श्री जगरनाथ महतो* ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है। राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। कुछ दिनों पूर्व कंपनी के साथ सरकार ने एमओयू किया और आज कार्य धरातल पर दिख रहा है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, क्षेत्र का विकास होगा। मौके पर *डालमिया सीमेंट भारत प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पुनीत डालमिया* ने अपने संबोधन में सरकार की नई औद्योगिक नीति व उनके प्रयासों की सराहना की। कहा कि सरकार ने जिस स्पीड के साथ इस दिशा में काम किया, यह निजी लोगों को देखना पड़ेगा। श्री डालमिया ने सरकार द्वारा शुरू किए गए आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की भी प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि डालमिया सीमेंट कंपनी का बोकारो प्लांट एक उत्म प्लांट बनेगा, जो राज्य की समृद्धि के साथ आमजनों को रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगा। प्रबंधन सीमेंट उत्पादन के साथ इसे पर्यावरण अनुकूल बनाने के दिशा में भी काम कर रही है। श्री डालमिया ने सोलर प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव दिया। उनके द्वारा क्षेत्र व राज्य में सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन *कंपनी के एमडी सह सीईओ श्री महेंद्र सिंघी* ने दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी सभी बिंदुओं पर सरकार के उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी। इससे पूर्व *उद्योग सचिव श्रीमती पूजा सिंघल* ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर *माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण, माननीय गोमिया विधायक श्री लंबोदर महतो, माननीय बेरमो विधायक श्री जयमंगल सिंह, माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद* आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments