13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. विजय शंकर ने...

पलामू – एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. विजय शंकर ने विघार्थियों को मार्गदर्शन किया

आयुक्त जटा शंकर चौधरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संचालित सुपर पलामू के विद्यार्थियों को आज एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. विजय शंकर ने विघार्थियों को मार्गदर्शन किया। ऑनलाइन माध्यम से विघार्थियों के लिए संचालित कक्षा में डिजिटल माध्यम से उपस्थित होकर विघार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हेतु अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही उन्हें पढ़ाई करने के बेहतर तरीके सुझाए। उन्होंने प्रवेश परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार हेतु तैयारी कैसे की जाए इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए पुस्तकों का नाम सुझाया। साथ ही बताया कि प्रवेश परीक्षा सफल होने के लिए रणनीति बनाकर पढ़ाई करें। वहीं नियमित रूप से मॉक टेस्ट में भाग लेने की बातें कही। उन्होंने रणनीति एवं समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करने व नियमित अभ्यास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मन में हमेशा सकारात्मक सोच विकसित करें। नकारात्मकता की ओर ध्यान नहीं दें। मुख्य परीक्षा के लिए सही, सुंदर तथा भाषायी शुद्धता के लिए सही से अध्ययन करने तथा साक्षात्कार के लिए व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया। विदित हो कि आयुक्त जटा शंकर चौधरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संचालित सुपर पलामू में प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क तैयारी कराई जाती है। इसमें आयुक्त सहित उपायुक्त शशी रंजन, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, नगर आयुक्त समीरा एस आदि आईएएस अधिकारी एवं आईपीएस अधिकारियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से कक्षा ले चुके हैं। यहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाती है।

Most Popular

Recent Comments