13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - सफलता के लिए विद्यार्थी अपने-आप पर नियंत्रण रखें।

पलामू – सफलता के लिए विद्यार्थी अपने-आप पर नियंत्रण रखें।

सफलता के लिए विद्यार्थी अपने-आप पर नियंत्रण रखें। पढ़ाई के समय अपनी प्राथमिकता को समझें। आत्मविश्वास रखें कि वे क्या कर सकते हैं; जितनी अधिक मेहनत करेंगे, उतना ही आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे कामयाबी के शिखर पर जाएंगे। विद्यार्थियों में हमेशा सीखने और जानने की चाहत होनी चाहिए। बालिकाएं सीखेंगी और उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तो समाज में परिवर्तन होगा। यह बातें आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे आज अपने आवासीय परिसर में विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल की छात्राओं को बेहतर शिक्षा और सफलता के लिए प्रेरित कर रहे थे। कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को आयुक्त ने सफलता के साथ-साथ ही पसर्नल एवं प्रोफेशनल जीवन यात्राओं का बोध कराया। उन्होंने पढ़ाई के दौरान प्राथमिकताओं को समझने एवं सकारात्मक सोच-विचार रखते हुए सही-गलत की पहचान कर आगे बढ़ने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। यह सब बालिका शिक्षा से संभव हुआ है। बालिका शिक्षा बढ़ेगी, तो समाज में बेहतर बदलाव दिखेंगे। बालिका शिक्षा को लेकर वर्तमान समाज की धारणाएं एवं परिस्थितियां बदली है। छात्र-छात्राएं वर्तमान को अच्छा बनाएंगे तो भविष्य अच्छा बनेगा। छात्राओं के साथ शिक्षक राजकुमार शर्मा भी उपस्थित थे। छात्राओं ने आवासीय परिसर का परिभ्रमण कर दुर्लभ एवं मसालेदार पौधों का अवलोकन किया और उसके बारे में जाना।

Most Popular

Recent Comments