रांची
झारखंड में बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लिपिकों के 991 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार के दस विभागों में निम्नवर्गीय लिपिक, निजी सहायक आदि पदों पर नियुक्ति होगी। जेएसएससी ने इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टकंण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 मई से 19 जून तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से 991 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें 986 पद नियमित तथा पांच पद बैकलॉग के हैं।
अनुदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित
दूसरी तरफ राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारियों (अनुदेशकों) की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जेएसएससी ने प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति के लिए शुरू की गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित कर दिया है। कुल 727 पदों के लिए 19 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे थे। इनमें नियमित एवं बैकलॉग दोनों श्रेणी के पद शामिल हैं। राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में लंबे समय बाद प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति हो रही थी।