16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiग्रीन रेजीडेंसी के प्रांगण में अमृत महोत्सव मनाया गया

ग्रीन रेजीडेंसी के प्रांगण में अमृत महोत्सव मनाया गया

इंद्रदेव लाल

रांची : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बरियातू स्थित तेतरटोली के ग्रीन रेजीडेंसी के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया है. रेजीडेंसी के करीब दौ सौ लोगों ने रंग-बिरंगे परिधान पहने और हाथ में तिरंगा लिए भारत माता का जयघोष किया. झंडोत्तोलन केंद्रीय विद्यालय संगठन की पूर्व सहायक आयुक्त श्रीमती रेणू उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर श्रीमती उपाध्याय ने प्रधानमंत्री के महिला सम्मान की रक्षा के लिए संकल्प लेने के आह्रवान को सराहा. उन्होंने अपने संबोधन के बाद ऐ मेरे वतन के लोगों…गाकर सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल

इस अवसर पर ग्रीन रेजीडेंसी के सचिव सुजीत सिंह, कोषाध्यक्ष ए.के. श्रीवास्तव और संतोष कुमार, कार्यकारी सदस्य श्रीमती अनामिका, श्रीमती दिव्या एवं प्रदीप कुमार और स्कूल के स्टूडेंट्स उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रफुल्ल सिंहा ने कहा कि इसके पूर्व भी ग्रीन रेजीडेंसी के निवासी 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन सभी एक साथ हर्षोल्लास के साथ मनाते आए हैं. इस बार अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में समारोह को यादगार बनाने में सभी का योगदान रहा. इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.  

Most Popular

Recent Comments